14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केजीएफ - चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी बंपर कमाई से सभी को हैरान कर दिया है । यश और संजय दत्त स्टारर केजीएफ - चैप्टर 2 ने सफ़लतापूर्वक रिकॉर्ड दिनों में 250 करोड़ रु कमाए और अब फ़िल्म सेकेंड वीकेंड आसानी से 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है । बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई केजीएफ - चैप्टर 2 ने महज 10 दिनों में 300 करोड़ रु कमाकर इतिहास रच दिया और ऐसा रिर्कॉर्ड किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म के नाम नहीं है ।

KGF – Chapter 2 Box Office: बॉक्स ऑफ़िस पर 321.12 रु कमा चुकी केजीएफ - चैप्टर 2 ने दूसरे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई कर आरआरआर को पीछे छोड़ा

केजीएफ - चैप्टर 2 की दूसरे वीकेंड भी सबसे ज्यादा कमाई

दंगल के नाम बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड था जिसे अब केजीएफ 2 (हिंदी) ने तोड़ दिया है । हालांकि बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन (हिंदी) ने 11 दिनों में 300 करोड़ रु का आंकड़ा पार किया था वहीं दंगल ने 13 दिनों में ये आंकड़ा पार किया था । लेकिन अब केजीएफ़ 2 इन सबसे आगे निकल गई है ।

बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 321.12 रु कमाए

रविवार को 22.68 करोड़ रु कमाकर केजीएफ़ 2 बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 321.12 रु कमा चुकी है । इस तरह केजीएफ़ 2 ने बजरंगी भाईजान (321 करोड़ रुपये), वॉर (318 करोड़ रुपये), पद्मावत (302.15 करोड़ रुपये) और सुल्तान (301.50 करोड़ रु.) के लाइफ़टाइम बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन से आगे निकल गई है । वहीं केजीएफ़ 2 अभी दंगल (387.38 करोड़ रुपये) टाइगर जिंदा है (339.25 करोड़ रुपये), पीके (340.80 करोड़ रुपये) और संजू (342.53 करोड़ रुपये) से अभी भी पीछे है ।

यदि केजीएफ़ 2 के दूसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो, इस फ़िल्म ने एस एस राजामौली की आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है । केजीएफ़ 2 ने जहां अपने दूसरे वीकेंड कुल 52.49 करोड़ रु की कमाई की वहीं RRR ने 52 करोड़ रु कमाए । इसके अलावा केजीएफ़ 2 ने टाइगर जिंदा है, तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर को भी पीछे छोड़ दिया ।

हालांकि केजीएफ़ 2 सबसे ज्यादा दूसरे वीकेंड कलेक्शन में बाहुबली 2, दंगल, द कश्मीर फ़ाइल्स, संजू, बजरंगी भाईजान और पीके को पीछे छोड़ने में अभी नाकाम साबित हुई ।

दूसरे वीकेंड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में-

बाहुबली 2 - द कन्क्लूजन - 80.75 करोड़ रु

दंगल - 73.70 करोड़ रु

द कश्मीर फाइल्स - 70.15 करोड़ रु

संजू - 63.15 करोड़ रु

बजरंगी भाईजान - 56.10 करोड़ रु

पीके - 53.49 करोड़ रु

केजीएफ - अध्याय 2 - 52.49 करोड़ रु

आरआरआर - 52 करोड़ रु

टाइगर जिंदा है - 48.71 करोड़ रु

तन्हाजी - द अनसंग वॉरियर - 48.54 करोड़ रु

केजीएफ़ 2 की जबरदस्त रिकॉर्डब्रेकिंग कमाई के कारण बीते हफ़्ते 22 अप्रैल को रिलीज हुई जर्सी भी बॉक्सऑफ़िस पर अपने लिए दर्शक नहीं जुटा पा रही है ।