मुंबई में अपने पहले प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स इंडिया शोकेस इवेंट में, भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी स्लेट को लॉन्च करते हुए, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने आज हिंदी, तमिल और तेलुगु में 40 से अधिक ओरिजिनल सीरीज, ओरिजिनल मूवीज और को-प्रॉडक्शंस को अगले 24 महीने के दौरान लॉन्च करने की घोषणा की । सभी भाषाओं में उपभोक्ताओं के लिए बेस्ट और लेटेस्ट मूवीज को पेश करने की अपनी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए, प्राइम वीडियो ने भारत के कुछ सबसे बड़े और सबसे सफल स्टूडियोज के साथ नए बहु-वर्षीय लाइसेंसिंग डील्स और को-प्रॉडक्शंस की घोषणा की। प्राइम वीडियो ने हिंदी और तेलुगु भाषी फिल्मों के साथ भारत में ओरिजिनल मूवी प्रॉडक्शन में अपने प्रवेश की भी अनाउंसमेंट की। ये फिल्में सर्विस पर डायरेक्टली रिलीज होंगी। सर्विस ने हाल ही में भारत में सुपर-सर्विंग कस्टमर्स का आधा दशक पूरा किया और घोषणा की कि यह अगले 5 वर्षों में प्राइम वीडियो भारत में अपने निवेश को दोगुने से अधिक कर देगा।

News+Feature_620x450

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगी 40 से अधिक वेब सीरीज और मूवीज

अपकमिंग अमेजन ओरिजिनल्स हर जॉनर की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करके ग्राहकों को रोमांचित करेगा। इनमें नए जमाने के थ्रिलर्स, हाई-ऑक्टेन एक्शन, दिलचस्प ड्रामा से लेकर हल्की-फुल्की कॉमेडी और दिल को छू लेने वाले रोमांस शामिल हैं। सर्विस युवा वयस्क दर्शकों के लिए अपनी ओरिजिनल प्रोग्रामिंग का विस्तार कर रही है। साथ ही भारत के अपने सफर में पहली बार सुपरनेचुरल और हॉरर जैसे जॉनर को एक्सप्लोर भी कर रही है। इसके अलावा, प्राइम वीडियो बायोग्राफीज, ट्रू-क्राइम और इंवेस्टिगेटिव डॉक्यूड्रामा जैसे जॉनर्स को एक्सप्लोर करने के लिए अपनी अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ कैटलॉग के स्कोप को बढ़ा रहा है।

प्राइम वीडियो का मकसद खुद को होम ऑफ टैलेंट्स के तौर पर स्थापित करना है। यह देश भर से अलग-अलग तरह के क्रिएटर्स के विस्तृत समूह के साथ, सिनेमैटिक वॉयसेस के साथ काम कर रहा है। नए अपकमिंग टाइटल्स में से कैमरे के सामने और पीछे दोनों जगह लगभग 70% में नए टैलेंट्स होंगे।

पिछले साल प्राइम वीडियो चैनल्स की लॉन्चिंग के बाद, वीडियो एंटरटेनमेंट मार्केटप्लेस तैयार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अमेजन ने आज, भारत में अपनी ट्रांजैक्शनल वीडियो-ऑन-डिमांड (टीवीओडी) मूवी रेंटल सर्विस, प्राइम वीडियो स्टोर भी लॉन्च कर दिया। ग्राहक ट्रांजैक्शनल (प्रति-मूवी) के आधार पर दुनिया भर से लोकप्रिय फिल्मों (अवार्ड विनिंग और फ्रेंचाइजी) की रिच कैटलॉग के साथ-साथ लेटेस्ट भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में देख सकते हैं। प्राइम वीडियो का कस्टमर फुटप्रिंट और भी विस्तारित होने के लिए तैयार हैं क्योंकि टीवीओडी रेंटल सर्विस सभी प्राइम मेंबर्स के साथ ही उनके लिए भी उपलब्ध है, जो प्राइम मेंबर नहीं है। ग्राहक सभी भाषाओं की मूवीज का अर्ली रेंटल एक्सेस पा सकते हैं और रेंटल सर्विस primevideo.com और प्राइम वीडियो ऐप पर स्टोर टैब के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के कंट्री हेड गौरव गांधी ने कहा “पिछले 5 वर्षों में, भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग तरह की मनोरंजन की जरूरतों को सुपर-सर्विंग करते हुए, हमने सभी भाषाओं में स्थानीय रूप से निर्मित कंटेंट का एक मजबूत स्लेट तैयार किया है। अपनी बढ़ी हुई एक्सेस और डिस्ट्रिब्यूशन के साथ, हमने इन शानदार कहानियों को भारत और दुनिया भर में दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद की है। हमने भारतीय ग्राहकों के भाषाई पैलेट का विस्तार करने में मदद करने में अहम भूमिका निभाई है, जिससे क्रिएटर्स और टैलेंट्स के लिए दर्शकों का आधार बढ़ रहा है। आज देश के 99% पिन-कोड में प्राइम वीडियो इंडिया के दर्शक मौजूद हैं। भारत वैश्विक स्तर पर प्राइम वीडियो के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे अधिक इंगेज्ड लोकेल में से एक बना हुआ है। अपने कंज्यूमर्स की तरफ से मिले प्यार के लिए हम उनके आभारी हैं। साथ ही क्रिएटिव इकोनॉमी को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को बेहतरीन कंटेंट के साथ खुश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत में मूवी सेगमेंट के विस्तार पर बहु-आयामी दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए गौरव कहते हैं “सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट हब बनने की अपने विजन के अनुरूप, हमने अपने उपभोक्ताओं को फिल्में ऑफर करने के तरीके में लगातार इनोवेट है। पोस्ट-थियेट्रिकल अर्ली-विंडो से लेकर डायरेक्ट-टू-सर्विस प्रीमियर तक हमने उपभोक्ताओं के लिविंग रूम और फेवरेट डिवाइसेस तक बेहतरीन फिल्में उपलब्ध कराई हैं। हम इस सेगमेंट को और आगे बढ़ाने को लेकर कमिटेड हैं। हम अपनी फिल्म लाइसेंसिंग पार्टनरशिप्स पर और आगे बढ़ रहे हैं, अपनी को-प्रॉडक्शन पहल का विस्तार कर रहे हैं और अब ओरिजिनल मूवीज में अपने प्रवेश की घोषणा करने को लेकर एक्साइटेड हैं। अच्छे कंटेंट में अपने निवेश के अलावा, टीवीओडी मूवी रेंटल सर्विस की लॉन्चिंग को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं, जो न सिर्फ इन फिल्मों को और अधिक विस्तारित पहुंच देगी बल्कि ग्राहकों को इस बात का अधिक विकल्प भी देगी कि वे कंटेंट को कैसे एक्सेस और देखना चाहते हैं। ”

आज घोषित किए गए विस्तृत कंटेंट स्लेट के बारे में बताते हुए अमेजन प्राइम वीडियो की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, अपर्णा पुरोहित ने कहा, “हमारा मिशन दिलचस्प, वास्तविक और जमीन से जुड़ी कहानियों को पेश करना रहा है जो न सिर्फ भारतीय दर्शकों के साथ कनेक्ट करती हैं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के साथ रेजोनेट करती हैं। हम आभारी हैं कि हमारे शोज और फिल्मों के किरदारों ने नए आदर्शों को प्रेरित किया है, नई आग पैदा की है और सही मायने में सांस्कृतिक युगचेतना का हिस्सा बन गए हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न फॉर्मेट्स, जॉनर्स और भाषाओं में सशक्त कहानियों को दर्शकों के सामने लाने के लिए कुछ सबसे अच्छे क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर उत्साहित हैं। हमें यकीन है कि हमारे अपकमिंग शोज और फिल्में भाषाई, राष्ट्रीयता या फॉर्मेट की सीमाओं को पार कर जाएंगी। ”

प्राइम वीडियो इंडिया प्रस्तुत करता है आने वाली सभी ऑरिजिनल सीरीज़ एवं फ़िल्मों की सूची इस प्रकार है-

स्क्रिप्ट के साथ तैयार ऑरिजिनल सीरीज़

1. अधूरा (हिंदी) 

एक मशहूर बोर्डिंग स्कूल की पृष्ठभूमि पर आधारित सुपर-नेचुरल थ्रिलर, जिसमें कई गहरे और भयानक राज़ छिपे हैं, जो स्कूल की जड़ों के साथ-साथ उससे जुड़े सभी लोगों की ज़िंदगी को हिलाकर रख देगा।

प्रोडक्शन कंपनी: एम्मे एंटरटेनमेंट

क्रिएटिव प्रोड्यूसर – निखिल आडवाणी

डायरेक्टर:  गौरव चावला और अनन्या बनर्जी

लेखक: अनन्या बनर्जी और आनंद जैन

मुख्य कलाकार: इश्वाक सिंह, रसिका दुग्गल

2. बंबई मेरी जान (हिंदी)

आजादी के बाद के भारत में बॉम्बे की संकरी गलियों में पनप रहे संगठित अपराध का सफाया करने के इरादे के साथ एक ईमानदार पुलिस वाला अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है, जिसमें उसका परिवार भी शामिल है जिसकी वह हर कीमत पर हिफाज़त करना चाहता है।

प्रोडक्शन कंपनी: एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट

क्रिएटर्स:  रेन्सिल डी’ सिल्वा और शुजात सौदागर

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स - रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख़्तर

डायरेक्टर: शुजात सौदागर

लेखक:  कहानी - हुसैन ज़ैदी; स्क्रीनप्ले - रेन्सिल डी' सिल्वा, समर अरोड़ा और चैतन्य चोपड़ा; डायलॉग तथा अतिरिक्त स्क्रीनप्ले - हुसैन दलाल और अब्बास दलाल

मुख्य कलाकार: के के मेनन, कृतिका कामरा, अविनाश तिवारी, अमायरा दस्तूर

3. कॉल मी बे (हिंदी) 

बेई एक अरबपति फैशनिस्ट है जिसके बेहद धनी परिवार ने एक बड़े घोटाले के कारण उससे नाता तोड़ लिया है, और अब जिंदगी में पहली बार उसे खुद की रक्षा करनी है। इस सफर में वह पुरानी और घिसी-पिटी सोच पर काबू पाती है और उसे पता चलता है कि वह वास्तव में कौन है।

प्रोडक्शन कंपनी: धर्मेटिक एंटरटेनमेंट

लेखक: इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर, रोहित नायर

4. क्रैश कोर्स (हिंदी) 

दो परस्पर विरोधी कोचिंग संस्थानों की एक काल्पनिक कहानी, और जिनकी आपसी रंजिश का असर उन युवा छात्रों के समूह पर पड़ता है जो अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जो अपनी आँखों में सपने और कंधे पर परिवार की उम्मीदों का बोझ लिए कुछ कर दिखाना चाहते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: आउलेट फिल्म्स

क्रिएटर: मनीष हरिप्रसाद

डायरेक्टर: विजय मौर्य

लेखक: मनीष हरिप्रसाद, रैना रॉय

मुख्य कलाकार: अन्नू कपूर, भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी, सिद्धार्थ काक, चिराग वोहरा, गौरव शर्मा, बिदिता बाग

5. दहाड़ (हिंदी)

एक छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरियल किलर ड्रामा, जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर द्वारा एक अपराध की जांच-पड़ताल को दिखाया गया है, जो उसका दिल दहला देता है।

प्रोडक्शन कंपनी: एक्सेल मीडिया और टाइगर बेबी

क्रिएटर्स: रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स: रितेश सिधवानी, ज़ोया अख़्तर, रीमा कागती और फरहान अख़्तर

डायरेक्टर: रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय

लेखक: रीमा कागती, रितेश शाह, मानसी जैन, सुनयना कुमारी, करण शाह, चैतन्य चोपड़ा; डायलॉग - सुमित अरोड़ा

मुख्य कलाकार: सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा, गुलशन देवैया, सोहम शाह

6. धूथा (तेलुगु)

इस सुपर-नेचुरल हॉरर कहानी में निर्जीव वस्तुएं उन लोगों के जीवन पर कहर बरपाती हैं, जो भयंकर पाप करते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: विक्रम के. कुमार

डायरेक्टर: विक्रम के. कुमार

लेखक: विक्रम के. कुमार, डोंडापति वेंकटेश, पूर्णा प्रज्ञा, श्रीपाल रेड्डी, नवीन जॉर्ज थॉमस

मुख्य कलाकार: नागा चैतन्या, पार्वथी थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर, प्राची देसाई, थारुन भास्कर धस्स्याम

7. फ़र्ज़ी (हिंदी) 

अपने दादाजी के प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले एक छोटे-से कलाकार ने ठगी की एक बेहतरीन योजना तैयार की है - एक ऐसा अपराध जो उसके लिए खास तौर पर उपयुक्त है - और फिर वह एक अंधेरी और बेहद खतरनाक दुनिया की ओर खिंचा चला आता है। हर कदम पर एक नया मोड़ प्रस्तुत करने वाले इस अनोखे थ्रिलर में दिखाया गया है कि, एक जोशीले और अपने तरीके से काम करने वाले टास्क फोर्स ऑफिसर ने देश को इस खतरे से छुटकारा दिलाने को अपना मिशन बना लिया है।

प्रोडक्शन कंपनी: डी2आर फिल्म्स

क्रिएटर्स: राज और डी.के.

डायरेक्टर: राज और डी.के.

लेखक: राज और डी.के., सुमन कुमार, सीता आर मेनन; डायलॉग- हुसैन दलाल; एक्स्ट्रा डायलॉग - राघव दत्त

मुख्य कलाकार: शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन

8. गुलकंद टेल्स (हिंदी)

राज और डी.के. द्वारा प्रस्तुत एक नई सीरीज़

प्रोडक्शन कंपनी: डी2आर फिल्म्स

क्रिएटर: राज और डी.के.

डायरेक्टर: राही अनिल बर्वे

लेखक: मितेश शाह, राज और डी.के., राही अनिल बर्वे; डायलॉग - योगेश दांबले राही, अनिल बर्वे

मुख्य कलाकार: कुणाल खेमू, पंकज त्रिपाठी, पत्रलेखा

9. हैप्पी फैमिली कंडीशंस अप्लाई (हिंदी)

एक अजीबोगरीब लेकिन प्यारे संयुक्त परिवार से संबंधित एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी, जिसके सदस्य बात-बात पर आपस में भिड़ जाते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस

डायरेक्टर: आतिश कपाड़िया, जमनादास मजीठिया (जे.डी.)

प्रोड्यूसर्स: जमनादास मजेठिया (जे.डी.), आतिश कपाड़िया

मुख्य कलाकार: राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी, आयशा जुल्का

10. हश हश (हिंदी) 

पांच महिलाओं की ज़िंदगी न चाहते हुए भी एक-दूसरे से सामने आ खड़ी होती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनकी ज़िंदगी के राज़ से पर्दा उठा देती है।

प्रोडक्शन कंपनी: अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट

डायरेक्टर: तनुजा चंद्रा, आशीष पांडे, कोपल नैथानी

लेखक: कहानी - शिखा शर्मा, आशीष मेहता; स्क्रीनप्ले; आशीष मेहता; डायलॉग- जूही चतुर्वेदी

मुख्य कलाकार: जूही चावला, आयशा जुल्का, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, शाहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा

11. इंडियन पुलिस फोर्स (हिंदी)

फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों में से एक द्वारा प्रस्तुत यह एक्शन थ्रिलर दिल्ली के एक नौजवान पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो देश भर में घातक बम विस्फोटों की एक श्रृंखला के पीछे आतंकवादी मास्टरमाइंड का पता लगाने और उसे कानून से सजा दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

प्रोडक्शन कंपनी: रोहित शेट्टी पिक्चर्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट

क्रिएटर: रोहित शेट्टी

डायरेक्टर: रोहित शेट्टी और सुशवंत प्रकाश

लेखक: स्क्रीनप्ले - रोहित शेट्टी, अनुषा नंदकुमार, संदीप साकेत; डायलॉग - अनुषा नंदकुमार, संदीप साकेत; डायलॉग - आयुष त्रिवेदी

मुख्य कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, ईशा तलवार

12. जी करदा (हिंदी)

नौजवानों के जीवन पर आधारित इस सीरीज़ में सात बचपन के बेहद करीबी दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो जवानी की दहलीज़ पर क़दम रखते हैं और अपने तरीके से जीने की कोशिश करते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: मैडॉक फिल्म्स

डायरेक्टर:  अरूणिमा शर्मा

लेखक: अरुणिमा शर्मा, हुसैन दलाल, अब्बास दलाल

मुख्य कलाकार: तमन्ना, सुहैल नय्यर, आशिम गुलाटी, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, संवेदना सुवाल्का, सयान बनर्जी

13. जुबली (हिंदी)

जुबली आजादी के बाद के नए भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित एक काल्पनिक पीरियड ड्रामा है, जिसमें उन कहानियों और सपनों को दर्शाया गया है जिन्होंने बॉलीवुड को जन्म दिया, जिसे आज हम सभी इसी नाम से जानते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज

क्रिएटर: विक्रमादित्य मोटवाने, शौमिक सेन

डायरेक्टर: विक्रमादित्य मोटवाने

लेखक: अतुल सभरवाल

मुख्य कलाकार: प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गाबी

14. मॉडर्न लव चेन्नई (तमिल) 

दर्शकों द्वारा बड़े पैमाने पर पसंद की गई यूएस ऑरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़, 'मॉडर्न लव' के चेन्नई चैप्टर में प्यार के विभिन्न पहलुओं, रंगों और मनोभावों को दर्शाने वाली 6 अलग-अलग लेकिन आम लोगों से जुड़ी कहानियों को प्रस्तुत किया गया है, और ये सभी कहानियाँ इस शहर के अनोखे परिवेश से जुड़ी हुई हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: टेलर डर्डेन और कीनो फिस्ट

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: त्यागराजन कुमारराजा

डायरेक्टर: भारती राजा, बालाजी शक्तिवेल, राजू मुरुगन, कृष्णकुमार रामकुमार, अक्षय सुंदर

लेखक: बालाजी थरनीधरन, राजू मुरुगन, रेशमा घाटला, प्रथीप कुमार, त्यागराजन कुमारराजा

मुख्य कलाकार: किशोर, राम्या नम्बीसन, अशोक सेलवन, रितु वर्मा, विजयलक्ष्मी, टीजे बानो, गौरी रेड्डी, संयुक्त विश्वनाथन, वासुदेवन मुरली, चू खो शेंग, संजुला एस.

15. मॉडर्न लव हैदराबाद (तेलुगु)

दर्शकों द्वारा बड़े पैमाने पर पसंद की गई यूएस ऑरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़, 'मॉडर्न लव' के हैदराबाद चैप्टर में प्यार के विभिन्न पहलुओं, रंगों और मनोभावों को दर्शाने वाली 6 अलग-अलग लेकिन आम लोगों से जुड़ी कहानियों को प्रस्तुत किया गया है, और ये सभी कहानियाँ इस शहर के अनोखे परिवेश से जुड़ी हुई हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: एस.आई.सी. प्रोडक्शंस (फिल्म्स)

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: नागेश कुकुनूर

प्रोड्यूसर: इलाहे हिप्तुला

डायरेक्टर: नागेश कुकुनूर, वेंकटेश महा, उदय गुरराला, देविका बहुदानम

लेखक: नागेश कुकुनूर, शशि सुदीगला, बहाईश कपूर

मुख्य कलाकार: आधी पिनिसेट्टी, नित्या मेनन, रितु वर्मा, सुहासिनी मणिरत्नम, रेवथी, नरेश, मालविका नायर, अभिजीत दुद्दाला, नरेश अगस्त्य, कोमली प्रसाद, उल्का गुप्ता

16. मॉडर्न लव मुंबई (हिंदी)

दर्शकों द्वारा बड़े पैमाने पर पसंद की गई यूएस ऑरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़, 'मॉडर्न लव' के मुंबई चैप्टर में प्यार के विभिन्न पहलुओं, रंगों और मनोभावों को दर्शाने वाली 6 अलग-अलग लेकिन आम लोगों से जुड़ी कहानियों को प्रस्तुत किया गया है, और ये सभी कहानियाँ इस शहर के अनोखे परिवेश से जुड़ी हुई हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: रंगीता प्रीतीश नंदी

को-एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: इशिता प्रीतीश नंदी

डायरेक्टर: शोनाली बोस, हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल, नूपुर अस्थाना

लेखक: नीलेश मनियार, जॉन बेलांगर, हंसल मेहता, अंकुर हरीश पाठक, राघव राज कक्कड़, कश्यप कपूर, अलंकृता श्रीवास्तव, ज्योत्सना हरिहरन, विशाल भारद्वाज, ध्रुव सहगल, देविका भगत, नुपुर अस्थाना

मुख्य कलाकार: फातिमा सना शेख़, तनुजा, प्रतीक गांधी, रणवीर ब्रार, नसीरुद्दीन शाह, मेयांग चांग, येओ यान यान, ऋत्विक भौमिक, मसाबा गुप्ता, सारिका, दानेश रज़वी, अहसास चन्ना, अरशद वारसी, चित्रांगदा सिंह

17. पीआई मीणा (हिंदी)

एक युवा, परेशानियों से जूझ रही महिला प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर को एक ऐसी दुनिया में धकेल दिया जाता है, जहां उसे अंतहीन गुत्थी का सिरा ढूंढना है और अपने अस्तित्व का पता लगाना है।

प्रोडक्शन कंपनी: क्यूईडी फिल्म्स

डायरेक्टर: देबालोय भट्टाचार्य

लेखक: अरिंदम मित्र

मुख्य कलाकार: तान्या मानिकतला, जीशु सेनगुप्ता, विनय पाठक, परमब्रत चट्टोपाध्याय, समीर सोनी

18. शहर – लाखोट (हिंदी)

एक ऐसे इंसान की कहानी बयां करने वाली नियो-नॉयर सीरीज़, जो न चाहते हुए भी अपने मूल निवास स्थान लौटता है, जहां वह न केवल अपने अतीत के दानवों से लड़ता है, बल्कि धुएँ और आईने के एक बड़े सेसपूल में भी आ जाता है और उसे अब अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी।

प्रोडक्शन कंपनी: ऑफरोड फिल्म्स

क्रिएटर्स: नवदीप सिंह, देविका भगत

डायरेक्टर: नवदीप सिंह

लेखक: नवदीप सिंह, देविका भगत

मुख्य कलाकार: प्रियांशु पेन्युली, श्रुति मेनन, चंदन रॉय सान्याल, कुब्रा सैत, मनु ऋषि चड्ढा और कश्यप संघरी

19. सुज़ल– द वोर्टेक्स (तमिल)

एक सीधे-साधे गुमशुदा व्यक्ति के मामले की जांच-पड़ताल में एक छोटे से शहर के जटिल सामाजिक ताने-बाने से पर्दा उठ जाता है और उसकी परतें सामने आ जाती हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: वॉलवॉचर फिल्म्स

क्रिएटर्स: पुष्कर और गायत्री

डायरेक्टर: ब्रम्मा, अनुचरण एम.

लेखक: पुष्कर और गायत्री

मुख्य कलाकार: ऐश्वर्या राजेश, काथिर, आर. पार्थिबन, श्रिया रेड्डी

20. स्वीट कारम कॉफ़ी (तमिल)

अनजान राहों का साहसपूर्वक सामना करने के इरादे से एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों की महिलाएँ एक शानदार रोड ट्रिप पर निकलती हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: लॉयन टूथ स्टूडियोज

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: रेशमा घाटला

डायरेक्टर: बिजॉय नांबियार, कृष्णा मारीमुथु, स्वाति रघुरामन

लेखक: रेशमा घाटला, स्वाति रघुरामन, विनीथरा माधवन मेनन, कृष्णास्वामी रामकुमार

मुख्य कलाकार: लक्ष्मी, मधु, संथी बालाचंद्रन

21. द विलेज (तमिल)

ग्राफिक नॉवेल पर आधारित भारत का पहला शो, द विलेज एक परिवार के रोड ट्रिप की कहानी बयां करता है जिसके सभी सदस्य म्यूटेंट के एक कबीले का शिकार बन जाते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: स्टूडियो शक्ति

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: मिलिंद राव

डायरेक्टर: मिलिंद राव

लेखक: मिलिंद राव, दीप्ति गोविंदराजन, धीरज वैद्य

मुख्य कलाकार: आर्या, दिव्या पिल्लई, आझिया, आदुकलम नरेन, थलाइवासल विजय, मुथुकुमार, कलाई रानी, जॉर्ज एम, जॉन कोकेन, अर्जुन चिदंबरम, पूजा, जयप्रकाश, पी.एन. सन्नी

22. वधान्धी: द फेबल ऑफ वेलोनी(तमिल) 

एक खूबसूरत युवा लड़की की हत्या के बारे में एक ड्रामेटिक नॉयर थ्रिलर, जिसमें एक बेरहम जुनूनी पुलिसवाले, उसकी खूबसूरती पर फिदा एक उपन्यासकार और एक अवसरवादी समाचार संपादक के परस्पर विरोधी नजरिए को प्रस्तुत किया गया है।

प्रोडक्शन कंपनी: वॉलवॉचर फिल्म्स

क्रिएटर: एंड्रयू लुइस

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: पुष्कर और गायत्री

डायरेक्टर: एंड्रयू लुइस

लेखक: एंड्रयू लुइस

मुख्य कलाकार: एस.जे. सूर्या, लैला, एम. नासिर, संजना

बिना स्क्रिप्ट वाली ऑरिजिनल सीरीज़

23. दिस इज एपी ढिल्लों

एपी ढिल्लों – ग्लोबल पंजाबी हिप-हॉप सीन के ब्रेकआउट स्टार पर आधारित सभी के लिए उपलब्ध एक सच्ची डॉक्यूमेंट्री। इस सीरीज़ के माध्यम से हम एपी ढिल्लों के सुर्खियों में आने के पीछे की कहानी जानते हैं, एक ऐसी कहानी जिसमें ब्राउन आइडेंटिटी का इस तरह जश्न मनाया जाता है जैसा पहले कभी नहीं हुआ।

प्रोडक्शन कंपनी: वाइल्ड शीप कंटेंट एंड ब्राउन मुंडे इंक.

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स: एरिक बार्मेक और केविन बट्टर

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: एपी ढिल्लों

24. सिनेमा... मरते दम तक (हिंदी) 

एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़, जिसमें कैंप-सिनेमा की दुनिया के चार महान फिल्म निर्माताओं की ज़िंदगी और उस दौर को दिखाया गया है, जो फिल्म बनाने के अपने सपने को पूरा करने की राह पर आगे बढ़े।

प्रोडक्शन कंपनी: वाइस मीडिया

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर: वासन बाला

लेखक: कोई नहीं

मुख्य कलाकार: जे. नीलम, किशन शाह, दिलीप गुलाटी, विनोद तलवार

25. डांसिंग ऑन द ग्रेव (हिन्दी) 

अपराध की सच्ची घटनाओं की जांच-पड़ताल के मामलों पर आधारित इस सीरीज़ में एक सनसनीखेज अपराध की कहानी बयां की गई है, जिसमें विशेष साक्षात्कार, चौंकाने वाले फुटेज और स्वयं अपराधी को दिखाया गया है।

प्रोडक्शन कंपनी: इंडिया टुडे प्रोडक्शंस

डायरेक्टर: पैट्रिक ग्राहम

लेखक: पैट्रिक ग्राहम और कनिष्क देव

26. इंडिया लव प्रोजेक्ट (हिंदी)

यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ है, जिसके माध्यम से देश भर के लोगों की असल ज़िंदगी से जुड़ी प्रेरणादायक प्रेम कहानियों को साझा किया गया है, और इसके प्रत्येक एपिसोड में असल ज़िंदगी के प्रेमी जोड़ों की असाधारण लेकिन उम्मीद से भरी कहानी बयां की गई है।

प्रोडक्शन कंपनी: धर्मेटिक एंटरटेनमेंट

फिर से वापस आने वाली सीरीज़

27. ब्रीद: इनटू द शैडोज (हिंदी)

जे. का अस्तित्व और उसकी विचारधारा फिर से उभर कर सामने आती है, तथा वह उस काम को पूरा करने के लिए निकल पड़ता है जिसे उसने शुरू किया था, जिसके बाद अविनाश का सामना उसके दो चेहरों से होता है। कबीर सावंत को अब अपनी ज़िंदगी की जंग लड़नी होगी क्योंकि समाज के हिफ़ाज़त की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है जो पागलपन और जुनून के इस अंतिम खेल का शिकार बन जाता है।

प्रोडक्शन कंपनी: अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट

डायरेक्टर: मयंक शर्मा

लेखक:  कहानी - मयंक शर्मा, अरशद सैयद और विक्रम तुली; स्क्रीनप्ले - अरशद सैयद, विक्रम तुली, मयंक शर्मा और प्रिया सग्गी; डायलॉग - अभिजीत देशपांडे

मुख्य कलाकार: अभिषेक बच्चन, अमित साध, नित्या मेनन, नवीन कस्तूरिया, सैयामी खेर

28. कॉमिकस्तान (हिंदी)

कॉमिकस्तान के नए सीज़न में देखिए नई कॉमिक्स, हंसी-मज़ाक का नया अंदाज़ और बहुत कुछ।

प्रोडक्शन कंपनी: ओनली मच लाउडर

डायरेक्टर: अंशुमान घोष

क्रिएटिव डायरेक्टर: कृति गोगिया

मुख्य कलाकार: सुमुखी सुरेश, केनी सेबेस्टियन, ज़ाकिर ख़ान, नीति पलटा, अबीश मैथ्यू और कुशा कपिला

29. फोर मोर शॉट्स प्लीज! (हिन्दी)

चार लड़कियां ज़िंदगी का आनंद लेने, प्यार बांटने, बड़ी ग़लतियां करने और यह पता लगाने के लिए वापस आ रही हैं, कि वास्तव में कौन सी बात उनकी दोस्ती को प्रभावित करती है।

प्रोडक्शन कंपनी: प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस

क्रिएटर्स: प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस

डायरेक्टर: जॉयिता पटपटिया

लेखक: देविका भगत; डायलॉग - इशिता मोइत्रा

मुख्य कलाकार: सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, प्रतीक बब्बर, जिम सरभ, राजीव सिद्धार्थ, लिसा रे, सिमोन सिंह, रोहन मेहरा, शिल्पा शुक्ला और सुशांत सिंह

30. मेड इन हेवन (हिंदी) 

वेडिंग प्लानिंग टीम नई-नई शादियों की योजना तैयार करने, नई चुनौतियों का सामना करने और इस दौरान अपनी ख़ुद की ज़िंदगी के सफ़र की योजना बनाने के लिए वापस आ गई है।

प्रोडक्शन कंपनी:  एक्सेल मीडिया और टाइगर बेबी

क्रिएटर्स: ज़ोया अख़्तर और रीमा कागती

एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स: रितेश सिधवानी, ज़ोया अख़्तर, रीमा कागती और फरहान अख़्तर

डायरेक्टर: ज़ोया अख़्तर, नित्या मेहरा, अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घायवान

लेखक: ज़ोया अख़्तर, रीमा कागती, अलंकृता श्रीवास्तव

मुख्य कलाकार: अर्जुन माथुर, शोभिता धूलिपाला, जिम सरभ, शशांक अरोड़ा, कल्कि कोचलिन, शिवानी रघुवंशी

31. मिर्ज़ापुर (हिंदी)

यहां से कालीन भैया और गुड्डू के बीच की रंजिश और गहरी हो जाती है।

प्रोडक्शन कंपनी: एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट

डायरेक्टर: गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर

लेखक: कहानी - पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा; स्क्रीनप्ले एवं डायलॉग - अपूर्वा धर बड़गईयां, अविनाश सिंह, विजय वर्मा और अविनाश सिंह तोमर

मुख्य कलाकार: पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, हर्षिता गौर, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग

32. मुंबई डायरीज़ (हिंदी) 

नौ महीने बाद, बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी फिर से वही कर रहे हैं जिसमें वे माहिर हैं - यानी लोगों की जान बचा रहे हैं। इस सीजन में हमारे डॉक्टर और बीजीएच के निवासी एक भयंकर कुदरती आपदा का सामना कर रहे हैं, जिसके खौफ से पूरा शहर थम जाता है, साथ ही उन्हें अपनी निजी जिंदगी की लड़ाई भी लड़नी पड़ती है।

प्रोडक्शन कंपनी: एम्मे एंटरटेनमेंट

डायरेक्टर: निखिल आडवाणी

लेखक: यश चेट्टिजा और पर्सिस सोडावाटरवाला

मुख्य कलाकार: कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी

33. पाताल लोक (हिंदी) 

एक नई खोज में हाथी राम को भयंकर और जानलेवा खतरों का सामना करना पड़ता है जो उसे वापस पाताललोक में ले जाता है।

प्रोडक्शन कंपनी: क्लीन स्लेट फिल्म्ज़

क्रिएटर: सुदीप शर्मा

34. पंचायत (हिंदी)

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होने के बावजूद, अभिषेक अपनी काबिलियत के अनुरूप नौकरी नहीं ढूंढ पाता है। इसलिए, उसे शहर से कोसों दूर भारत के एक गाँव के पंचायत में नौकरी करनी पड़ती है और वह उस गाँव की आम ज़िंदगी से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करता है। अभिषेक धीरे-धीरे इसी जगह बस जाता है, और फिर गाँव के प्रधान जी के खिलाफ एक प्रतिद्वंद्वी का उदय होता है जिससे फुलेरा गाँव की राजनीति गरमा जाती है।

प्रोडक्शन कंपनी - टीवीएफ

प्रोड्यूसर: अरुणभ कुमार

डायरेक्टर: दीपक कुमार मिश्रा

लेखक: चंदन कुमार

मुख्य कलाकार: जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक और सान्विका

35. द फैमिली मैन (हिंदी)

श्रीकांत तिवारी उतार-चढ़ाव से भरे एक और सफ़र पर निकल पड़ता है, जो एक आम इंसान तथा टॉप-सीक्रेट एजेंट के रूप में अपनी ज़िंदगी में संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए आतंकवादियों, विद्रोहियों और नैतिक दुविधाओं से जूझ रहा है।

प्रोडक्शन कंपनी: डी2आर फिल्म्स

क्रिएटर्स: राज और डीके

अमेज़न ऑरिजिनल मूवीज़

36. अम्मू (तेलुगु)

अपने अत्याचारी पति को पुलिस ड्यूटी से सस्पेंड करवाने के प्रयास में, अम्मू ऐसा काम करती है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

प्रोडक्शन कंपनी: स्टोन बेंच

डायरेक्टर: चारुकेश सेकर

लेखक: चारुकेश सेकर, पद्मावथी

मुख्य कलाकार: ऐश्वर्या लक्ष्मी, नवीन चंद्रा, बॉबी सिम्हा

37. ऐ वतन...मेरे वतन (हिंदी)

सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी उस युवा लड़की की है, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में विशेष रूप से बेहद अहम भूमिका निभाई थी।

प्रोडक्शन कंपनी: धर्मेटिक एंटरटेनमेंट

डायरेक्टर: कन्नन अय्यर

लेखक: दरब फ़ारूक़ी

38. माजा माँ (हिंदी)

बड़ौदा की रहने वाली एक प्यारी माँ के बारे में दिल को छू लेने वाली, मज़ेदार कहानी, जो अनजाने में ही अपने बेटे की शादी की योजना में बाधा बन जाती है और सामाजिक के रीति-रिवाजों का विरोध करती है।

प्रोडक्शन कंपनी: लियो मीडिया कलेक्टिव, अमृतपाल सिंह बिंद्रा

डायरेक्टर: आनंद तिवारी

लेखक: सुमित बथेजा

मुख्य कलाकार: माधुरी दीक्षित नेने, गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, शीबा चड्ढा, रजित कपूर और सिमोन सिंह

विशेष सहयोग

39. टीकू वेड्स शेरू (हिंदी)

टीकू वेड्स शेरू जिंदा दो बचे लोगों की उतार-चढ़ाव से भरी एक प्रेम कहानी है, जो ज़िंदगी में तमाम मुश्किलों के बावजूद जीने और जश्न मनाने का जज़्बा रखते हैं।

प्रोडक्शन कंपनी: मणिकर्णिका फिल्म्स

डायरेक्टर: साईं कबीर

लेखक: अमित तिवारी, साईं कबीर

मुख्य कलाकार: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अवनीत कौर

को-प्रोडक्शंस

40. नीयत (हिंदी)

जब निर्वासित अरबपति आशीष कपूर की बर्थडे पार्टी में मेहमानों की मौत होने लगती है, तो जासूस मीरा राव इसके पीछे के कुटिल इरादों का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है क्योंकि कपूर के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शक के दायरे में हैं।

प्रोड्यूसर्स: विक्रम मल्होत्रा (अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट) और अमेज़न प्राइम वीडियो

डायरेक्टर: अनु मेनन

कहानी: अनु मेनन, अद्वैत कला और गिरवानी ध्यानी

स्क्रीनप्ले: अनु मेनन, प्रिया वेंकटरमन, अद्वैत कला और गिरवानी ध्यानी

डायलॉग: कौसर मुनिर

मुख्य कलाकार: विद्या बालन, राम कपूर, राहुल बोस, मीता वशिष्ठ, नीरज काबी, शाहना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोहली, दानिश रज़वी

41. राम सेतु (हिंदी)

भगवान को नहीं मानने वाला एक आर्कियोलॉजिस्ट आस्तिक बन गया, और अब उसे पौराणिक रामसेतु के असल में मौजूद होने की बात साबित करने के लिए समय के पर जाकर सच को बाहर लाने का प्रयास करता है, इससे पहले कि बुरी ताकतें भारत की इस धरोहर के आधार को नष्ट कर दें।

प्रोड्यूसर्स: अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), विक्रम मल्होत्रा (अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट), अमेज़न प्राइम वीडियो, सुभास्करन, महावीर जैन और आशीष सिंह (लाइका)

लेखक एवं निर्देशक: अभिषेक शर्मा

क्रिएटिव प्रोड्यूसर: डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी

मुख्य कलाकार: अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस, नुसरत भरुचा, सत्यदेव कांचाराणा

लाइसेंसिंग एसोसिएशन

1. अजय देवगन फिल्म्स

रनवे 34, थैंक गॉड, दृश्यम 2 और भोला सहित आने वाली 4 फिल्में

2. धर्मा प्रोडक्शंस

आने वाली 3 फिल्में, जिनमें जुग जुग जियो, गोविंदा नाम मेरा, तथा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं।

3. एक्सेल एंटरटेनमेंट

आने वाली 5 फिल्में, जिनमें फोन बूथ, युद्ध, फुकरे 3, जी ले जरा और खो गए हैं हम कहाँ शामिल हैं।

4. यश राज फिल्म्स

आने वाली 5 फिल्में, जिनमें जयेशभाई जोरदार, पृथ्वीराज, शमशेरा, टाइगर 3 और पठान शामिल हैं।