दिसंबर 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 ने लोगों पर अपना ऐसा जादू चलाया कि सभी इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार करने लगे । मेकर्स ने भी लोगों के उत्साह को देखते हुए इसके दूसरे भाग, पुष्पा 2 - द रूल अनाउंस किया और बीते दिनों फ़िल्म की शूटिंग शुरू की । और अब सुनने में आ रहा है कि, पुष्पा 2  में न केवल पहले भाग से ज़्यादा बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू होगी बल्कि फ़िल्म का बजट भी पहले से डबल होगा ।

 पहले से डबल बजट में बन रही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में अर्जुन कपूर की स्पेशल एंट्री, निभाएंगे ये अहम किरदार

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 

इतना ही नहीं सुनने में आ रहा है कि, अल्लू और रश्मिका की पुष्पा 2  में बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर भी शामिल होने जा रहा है । हैदराबाद से जुड़े सूत्र ने इस बारें में बताया कि, “कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 में अल्लू के साथ बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर (अर्जुन कपूर) नज़र आएंगे । अर्जुन कपूर पुष्पा 2  में विलने के किरदार में नज़र आएंगे । यह निराधार बात है की पुष्पा 2 में फहद फासिल कट्टर विलेन के रूप में नज़र आएंगे । लेकिन ये बात सही है कि बॉलीवुड के ए लिस्टर एक्टर पुष्पा 2  में अल्लू के साथ सामना करते हुए नज़र आएंगे ।

सूत्र ने आगे यह भी कहा कि, अर्जुन का पुष्पा 2  में एक विस्तारित कैमियो होगा जैसा चिरंजीवी स्टारर गॉडफादर में सलमान खान का था । 

पुष्पा फ़्रेंचाइज़ी के बारें में बात करें तोएक्शन रोमांस से भरपूर पुष्पा फ़्रैंचाइजी की कहानी आंध्र प्रदेश के घने जंगल शेषचलम से लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है । फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन लकड़ी काटने वाले दिहाड़ी मजदूर पुष्पा राज का किरदार निभा रहे हैंजो आगे चल कर अपने दम पर पूरे सिंडिकेट पर राज करता है ।

जबकि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने दूध बेचने वाली लड़की श्रीवल्ली का किरदार निभाया है । सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा द राइज का निर्माण मुत्तमशेट्टी मीडिया और माइथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा गया है । सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा द राइज का निर्माण मुत्तमशेट्टी मीडिया और माइथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा गया है । इस फिल्म को दो भागों में बांटा गया है । जहां पुष्पा का पहला पार्ट रिलीज हो गया है वहीं अब सभी को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है ।