कोरोना महामारी के बाद से ही पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री हिट फ़िल्मों के लिए तरस रही थी । बॉक्स ऑफ़िस पर एक के बाद एक बड़ी फ़िल्में भी फ़्लॉप हो रही थी । लेकिन साल 2023 फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया और साल की शुरूआत में ही भारतीय बॉक्स ऑफ़िस को शाहरुख खान की पठान के रूप में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म में से एक के रूप में मिली । इसके बाद तो बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की लाइन लग गई । हिंदी फ़िल्मों के लिए साल 2023 एक यादगार साल साबित हुआ । ऐसा पहली बार हुआ जब हिंदी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर 5000 करोड़ रु का आंकड़ा पार किया और एक नया बेंचमार्क सेट किया । बॉलीवुड ही नहीं साउथ फ़िल्मों ने भी थिएटर में अपने लिए दर्शक जुटाए । यहां हम आपको बताते हैं कि साल 2023 की वो टॉप 10 फ़िल्में जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज्यादा कमाई की ।

Top 10 Indian films of 2023: साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शाहरुख खान की जवान बनी विजेता ; एनिमल, पठान और गदर 2 की शानदार कमाई के साथ टॉप पर रही 4 बॉलीवुड फ़िल्में

साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में

इस विशेष फीचर में, हम भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 2023 की टॉप 10 भारतीय फिल्मों पर नजर डालेंगे । जैसा कि अपेक्षित था, शाहरुख खान की एक्शन ड्रामा, जवान, साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई । इस फ़िल्म ने भारत में कुल 761.98 करोड़ रु की कमाई की । यह एक ऐसी दुर्लभ हिंदी फिल्म थी जिसने डब किए गए दक्षिण संस्करणों में भी छाप छोड़ी थी । इसके बाद रणबीर कपूर की एनिमल आती है, इसने विवादास्पद विषय, 'ए' रेटिंग और लंबे समय तक चलने के बावजूद, इसने दर्शकों के एक वर्ग के बीच उन्माद पैदा कर दिया । जवान की तरह ही इसके डब वर्जन को भी काफी पसंद किया गया था। अंतत: इसने 662.27 करोड़ रु की कुल कमाई की । फ़िर आती है, शाहरुख अभिनीत फिल्म पठान जिसने 654.28 करोड़ रु की कमाई की फ़िर इसके बाद आती है सनी देओल अभिनीत गदर 2, जिसने 625.54 करोड़ रुपये की कमाई की ।

देखा जा तो, 2023 की टॉप 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में बॉलीवुड फ़िल्में रही । नंबर 5 पर तेलुगु एक्शन एंटरटेनर, प्रभास-स्टारर सालार: पार्ट 1 - सीजफायर थी । इसने सभी भाषाओं में 515 करोड़ रु का कलेक्शन किया । इसके बाद आती है थलपति विजय की लियो और रजनीकांत की जेलर । आखिरी तीन स्लॉट पर भी हिंदी फ़िल्में- टाइगर 3, आदिपुरुष और द केरल स्टोरी आती है ।

2023 की टॉप 10 भारतीय फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया-

1. जवान - 761.98 करोड़ रु

2. एनिमल - 662.27 करोड़ रु

3.पठान - 654.28 करोड़ रु

4. गदर 2 - 625.54 करोड़ रु

5. सालार: पार्ट 1 - सीजफ़ायर - रु. 515 करोड़ रु

6. लियो - 416 करोड़ रु

7. जेलर - 410 करोड़ रु

8. टाइगर 3 - 364.08 करोड़ रु

9. आदिपुरुष - 310 करोड़ रु

10. द केरल स्टोरी - 288.33 करोड़ रु