ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की आने वाली फिल्म देवा, जिसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं, ने सच में काफी हलचल पैदा कर दी है। जाने माने मलयालम फिल्म डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज द्वारा डायरेक्टेड और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा प्रोड्यूस "देवा" एक्शन और ड्रामा से भरपूर एक रोमांचक फिल्म होने का वादा करती है। एक तरफ जहां हर कोई फिल्म के बारे में और ज्यादा सुनने का इंतजार कर रहा था, वहीं एक दिलचस्प अपडेट यह सामने आई है कि फिल्म की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर खत्म हो गई है।
शाहिद कपूर ने ख़त्म को देवा की शूटिंग
देवा के मेकर्स ने शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने एक एनर्जेटिक सॉन्ग सीक्वेंस के साथ इसे रैप किया है, जिसे पिछले चार दिनों में मुंबई में शूट किया गया था। बता दें कि इस सॉन्ग को बोस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। इससे फिल्म के लिए उत्साह और भी बढ़ गया है।
देवा में शाहिद कपूर एक प्रतिभाशाली लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, और पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं। एक्शन से भरपूर यह थ्रिलर 14 फरवरी, 2025 को रिलीज़ होने वाली है।