हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह 7 जुलाई को निधन हो गया । 98 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे । आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली । दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दिलीप कुमार की आखिरी सांस तक उनके साथ साए की तरह रहीं उनकी पत्नी सायरा बानो अभिनेता के निधन से टूट गई हैं । आज शाम 5 बजे दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा ।

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख भावुक हुईं सायरा बानो, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

शाहरुख खान को देख रोईं सायरा बानो

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुका है और कई बड़ी हस्तियां अभिनेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पहुंच रही हैं । इसमें शाहरुख खान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे समेत कई लोग दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे । दिलीप कुमार को अपना गुरू मानने वाले शाहरुख खान दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे ।

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख भावुक हुईं सायरा बानो, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

शाहरुख को अपना बेटा मानने वालीं सायरा बानो शाहरुख को देख अपने आंसूओं को रोक नहीं पाईं और शाहरुख को देख बिलख-बिलख कर रोईं । तब शाहरुख ने सायरा बानो को सहारा दिया और उनके आंसू पोंछे । सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें शाहरुख, सायरा बानो को सांत्वना देते और उन्हें चुप करवाते नजर आ रहे हैं ।

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख भावुक हुईं सायरा बानो, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

बता दें कि दिलीप कुमार, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे । खुद सायरा भी कहती थीं कि अगर उन्हें बेटा हो तो शाहरुख जैसा हो । शाहरुख खान भी खुद दिलीप कुमार के बहुत करीब रहे हैं और वह हमेशा उनका हालचाल लेते रहते थे ।

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख भावुक हुईं सायरा बानो, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

शाहरुख के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे । यहां पहुंचकर उद्धव ठाकरे ने सायरा बानो को सांत्वना दी ।

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख भावुक हुईं सायरा बानो, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की दिग्गज हस्तियों ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है और हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं ।

दिलीप कुमार ऐसी शख्सियत थे जो उन्हें कई दूसरे अभिनेताओं से अलग बनाते हैं । उन्हें कई बेहतरीन पुरस्कारों से नवाज़ा गया था । कई सफ़ल फ़िल्में देने के बाद उन्होंने 1976 में पांच साल का ब्रेक भी लिया था । फिर उन्होंने फिल्म क्रांति से वापसी की और उसके बाद शक्ति, मसाल, करमा, सौदागर जैसी फिल्मों में एक बार अपने अभिनय की छाप छोड़ी । उनकी आख़िरी फ़िल्म किला थी ।

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान को देख भावुक हुईं सायरा बानो, शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार ने करीब पांच दशक के करियर में 60 के करीब फिल्में की थीं । 11 दिसंबर, 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में जन्मे में दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान था । राज कपूर उनके बचपन में ही दोस्त बन गए थे और यहीं से उनका बॉलीवुड में सफ़र शुरू हो गया था । दिलीप कुमार ने साल 1966 में सायरा बानो से शादी की थी, जो खुद भी एक अभिनेत्री थीं । सायरा बानो, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी थीं । सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार का साथ अंतिम सांस तक बना रहा ।

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था । उन्होंने ज्वार भाटा (1944), अंदाज (1949), आन (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), मुगल-ए-आजम (1960), गंगा जमुना (1961), क्रान्ति (1981), कर्मा (1986) और सौदागर (1991) समेत 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है । उन्हें बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग भी कहा जाता था ।