बॉलीवुड की दिग्गज कॉरियोग्राफ़र सरोज खान का शुक्रवार देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया । 71 वर्षीय सरोज खान ने बॉलीवुड में अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे फ़िल्मी करियर में 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ किया । सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था । खबरों के मुताबिक उन्होंने देर रात 1.52 मिनट पर अंतिम सांस ली । सरोज का आखिरी पोस्ट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए था । सुशांत के निधन से सरोज बेहद दुखी थी और अपने इसी दुख को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बयां किया था । इसी के साथ उन्होंने सुशांत के साथ कभी काम न कर पाने का भी दुख जताया ।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बहुत दुखी थी सरोज खान, इमोशनल कर देगी सुशांत के लिए उनकी आखिरी पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से दुखी थी सरोज खान

14 जून को सुशांत की आत्महत्या की खबर आने के बाद सरोज ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने तुम्हारे साथ कभी काम नहीं किया सुशांत सिंह राजपूत लेकिन हम कई बार मिल चुके हैं । तुम्हारी जिंदगी में ऐसी क्या परेशानी थी ? मैं शॉक में हूं कि तुमने अपनी जिंदगी में इतना कठोर कदम उठा लिया । तुम अपने बड़ो से बात कर सकते थे जो तुम्हारी मदद करते और तुम्हें खुश देख पाते। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे और मुझे नहीं पता कि तुम्हारे पिता और बहनों पर क्या गुजर रही होगी। इस समय पर मेरी उनके लिए संवेदनाएं। हमने तुम्हें तुम्हारी सारी फिल्मों में प्यार दिया है और हमेशा प्यार करते रहेंगे । RIP”

सरोज को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है

बता दें कि मात्र तीन साल की उम्र से बतौर बैकग्राउंड डांसर अपना करियर शुरू करने वाली सरोज को 1974 में पहली बार गीता मेरा नाम से बतौर कोरियॉग्राफर फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था । चार दशक से अधिक के करियर में सरोज को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है । सरोज ने लंबे समय से काम से ब्रेक ले रखा था । बीते साल (2019) उन्होंने वापसी की और मल्टीस्टारर फिल्म कलंक और कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी में एक-एक गाना कोरियॉग्राफ किया था ।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की 71 वर्षीय कॉरियोग्राफ़र सरोज खान का हार्ट अटैक से निधन

सरोज ने हिंदी सिनेमा के कई लोकप्रिय गानों को कोरियोग्राफ किया है जैसे- देवदास का डोला रे डोला, माधुरी दीक्षित स्टारर तेजाब फिल्म का गाना एक दो तीन और जब वी मेट फिल्म का ये इश्क हाय जैसे गीतों को उन्होंने ही कोरियोग्राफ किए हैं । वह तीन बार बेस्ट कोरियॉग्रफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं । यही नहीं उन्होंने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है ।