कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भारत की ओर से म्यूजिक और डांस में प्रतिनिधित्व कर रहीं नोरा फतेही ने अपनी डांस परफ़ोर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया । ग्लैमरस लुक और धमाकेदार डांस परफ़ोर्मेंस के अलावा नोरा फतेही ने भारत की ओर से दी अपनी स्पीच और भारत की शान तिरंगा को लहरा कर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई ।

203d0fd6-48b2-42ab-8ecd-1baf0433d5f9

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नोरा फतेही का परफ़ोर्मेंस

कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नोरा को परफ़ोर्म करने का मौका मिला । फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैन फेस्टिवल में नोरा ने जबरदस्त डांस किया और स्टेज पर तिरंगा लहराते हुए जय हिंद के नारे भी लगाए ।

नोरा के डांस वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें नोरा कहती हैं- इंडिया चाहे फीफा वर्ल्ड कप में नहीं है, लेकिन हम इस फेस्ट का हिस्सा हैं. हमारे म्यूजिक से, डांस से । नोरा की ये बातें सुनकर वहां मौजूद लोग एक्साइटेड हो जाते हैं । नोरा के साथ ऑडियंस भी जय हिंद के नारे लगाती है । स्टेडियम में इंडिया, इंडिया के नारे लगते हैं । नोरा का तिरंगा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ।