कैटरीना कैफ का कॉस्मेटिक ब्यूटी ब्रांड इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन रहा है। हाल ही में, इसे बैंगलोर स्थित एक महिला से रियल रिव्यू मिला, जिसने साझा किया कि वह कैटरीना की ब्यूटी ब्रांड के आईलाइनर का यूज करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वह ब्यूटी ब्रांड के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर कितनी हैरान हैं। उन्होंने साझा किया कि मौसम ऐप पर बाहर धूप दिखाई देने के बावजूद, भारी बारिश होने लगी और उनका फाउंडेशन और लिपस्टिक धुल गई, लेकिन के ब्यूटी का आईलाइनर बरकरार रहा, जिससे वह वहीं वीडियो रिकॉर्ड करना चाहती थीं ।
के ब्यूटी का आईलाइनर
कैटरीना के ब्यूटी ब्रांड के ब्यूटी के पॉजिटिव रिव्यू पर कैटरीना ने भी रिएक्ट किया है । कैट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- “मुझे खुशी है कि आप हमारे के ब्यूटी लिक्विड आईलाइनर से 'भौचक्की, अचंभित और प्रभावित' हैं... जीवन अप्रत्याशित हो सकता है, लेकिन आपका आईलाइनर को ऐसा नहीं होना चाहिए ।”
बता दें कि के ब्यूटी के आईलाइनर से प्रभावित महिला ने कहा, “इस सबका मुद्दा यह है कि मेरे चेहरे को देखो । क्या आप मेरी आँखें देख सकते हो ? मेरा आईलाइनर बिल्कुल भी खराब नहीं हुआ । जबकि मेरा फाउंडेशन और लिपस्टिक मिट गए है... यहां तक कि घर लौटने की मेरी इच्छा भी मिट हो गई है लेकिन इस आईलाइनर को देखो। कैटरीना का यह के क्या है? मैं वास्तव में प्रभावित हूं कैटी ।” जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, ब्यूटी ब्रांड के कई यूजर्स ने इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने का अपना अनुभव साझा किया और ब्रांड की क्वालिटी की सराहना की।