बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी बादशाहत कायम करते हुए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने अपनी रिलीज के महज 13 दिनों में 200 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लिया है । 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स ने 3.55 करोड़ रु से अपनी ओपनिंग़ की थी और फ़िर 8 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 13 दिनों में 200 करोड़ रु कमाने में कामयाब हुई । और अभी भी फ़िल्म की कमाई का सिलसिला इसी तरह से जारी है ।
द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफ़िस पर बादशाहत कायम
बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी बादशाहत कायम करते हुए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने अपनी कमाई से कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है । बॉक्स ऑफ़िस पर 3.55 करोड़ रु से अपनी ओपनिंग करने वाली द कश्मीर फाइल्स अब तक कुल 207.33 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है ।
बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी कमाई से हर दिन इतिहास रचने वाली द कश्मीर फाइल्स ने 207.33 करोड़ रु की कमाई कर महामारी के बाद रिलीज हुई फ़िल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है । दूसरे वीकेंड 110.03 करोड़ रु की कमाई कर द कश्मीर फाइल्स ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी, जिसने 45.57 करोड़ रु कमाए, को पीछे छोड़ दिया । वहीं आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने दूसरे वीकेंड 36.33 करोड़ रु, रणवीर सिंह स्टारर 83 ने 25.13 करोड़ रु कमाए ।
असल में द कश्मीर फाइल्स महामारी के बाद दूसरे हफ़्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनकर उभरी है ।
महामारी के बाद दूसरे हफ़्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में-
द कश्मीर फाइल्स - 110.03 करोड़ रु
सूर्यवंशी - 45.57 करोड़ रु
गंगूबाई काठियावाड़ी - 36.33 करोड़ रु
83 - 25.13 करोड़ रु
पुष्पा: द राइज - पार्ट 1 - 20.20 करोड़ रु
बधाई दो - . 6.74 करोड़ रु
झुंड - 4 करोड़ रु
हालांकि तीसरे हफ़्ते द कश्मीर फाइल्स की कमाई में थोड़ी गिरावट आ सकती है क्योंकि 25 मार्च को पर एस एस राजामौली की आरआरआर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है । और फ़िल्म को मिले पॉजिटिव रिव्यूज फ़िल्म के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन पर अच्छे खासे असर डालेंगे ।