किस किसको प्यार करूं (2015) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी नई बॉलीवुड फ़िल्म ज्विगाटो के प्रमोशन में बिजी हैं । ज्विगाटो एक इमोशनल और दिल छू लेने वाली कहानी है जिसमें सभी को हंसाने वाले कपिल शर्मा लोगो को इमोशनल करते हुए नजर आएंग़े । ज्विगाटो में कपिल शर्मा के अपोज़िट शहाना गोस्वामी नज़र आ रही हैं । यह फ़िल्म भारत में 17 मार्च को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
आप कैसे होल्ड कर रहे हैं, कपिल?
ज्विगाटो को प्रमोट करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर में भाग रहा हूँ । अभी, नंदिता मैम और मैं हैदराबाद में हैं । फ्लाइट में देरी हो रही थी, इसलिए पूरा शेड्यूल गड़बड़ा गया । अब मुझे अजय देवगन के साथ अपने शो की शूटिंग के लिए मुंबई वापस आना है ।
आपकी फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है और उम्मीद है कि यह हिट होगी ।
सर, आपके मुंह में घी-शक्कर ।
नंदिता ने मुझसे कहा की यदि कोई बड़ा स्टार होता तो वो उसे ये फ़िल्म ऑफ़र नहीं करती ?
उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की जब उन्होंने कहा कि मेरे पास एक आम आदमी का चेहरा है ।
कपिल, फिल्म इंडस्ट्री एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रही है । आपको ऐसा क्यों लगता है कि जो लोग आपको घर पर टीवी में देखते हैं वे आपकी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहेंगे ?
यह सच है कि बहुत सारी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं । पठान के अलावा, हमारे पास आरआरआर, कांतरा और केजीएफ जैसी हिट फिल्में हैं । हम इन फिल्मों को दक्षिण भारतीय हिट फिल्मों के रूप में क्यों देखते हैं ? क्या दक्षिण भारत हमारे फिल्म निर्माण यूनिवर्स का हिस्सा नहीं है जितना कि बॉलीवुड ? हम हिंदी फिल्म निर्माताओं को यह सोचना चाहिए कि हम कंटेंट के साथ कहां गलत हो रहे हैं ।
हम कहां ग़लत जा रहे हैं ?
हमें यह समझना चाहिए कि आज के समय में सिनेमा प्रेमी विश्व सिनेमा से वाकिफ है । कोविड के साथ विश्व सिनेमा हम सभी के घरों में पहुंच गया है । तो आज के समय में बहुत ही जागरूक दर्शक है । फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना एक महंगा अफ़ेयर है । ओटीटी पर घर बैठे उनकी उंगलियों पर विश्व सिनेमा है । वे सिनेमाघरों में तभी आएंगे जब आप उन्हें कुछ नया ऑफर करेंगे ।
क्या आपको लगता है कि ज्विगाटो थिएटर में आ रहे दर्शकों को वह मनोरंजन देगा ?
मुझे लगता है कि यह फ़िल्म ऐसा करेगी । यह किसी लार्जर दैन लाइफ हीरो की नहीं, बल्कि आम आदमी की कहानी है । एक रियल हीरो सच्चा । भारत का अस्सी प्रतिशत मजदूर वर्ग है । कितने उस वर्ग के हैं जिनके पास बड़ी कारें हैं और बड़े घरों में रहते हैं ? भारत में बहुत अधिक संख़या में लोग़ ज्विगाटो की दुनिया से संबंधित हैं । नंदिता मैम, मेरी सह-कलाकार शाहाना गोस्वामी और मैंने देश भर में यात्रा की है और हम दर्शकों के साथ जुड़ाव देख सकते हैं । बहुत प्यारी सी फिल्म बनी है और इसका श्रेय नंदिता मैम को जाता है । हम अब तक मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं ।