ॠतिक रोशन की हिट फ़िल्म सुपर 30 ने अपनी रिलीज़ का एक साल पूरा कर लिया है । 12 जुलाई 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ॠतिक रोशन की फ़िल्म सुपर 30 गणित के जादूगर आनंद कुमार की जिंदगी पर बेस्ड थी । इस फ़िल्म में ॠतिक रोशन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आईं थी । फ़िल्म के एक साल पूरा होने पर ॠतिक रोशन ने फ़िल्म से जुड़ी अपनी कुछ यादें शेयर की ।

सुपर 30 के एक साल पूरा होने पर ॠतिक रोशन ने फ़िल्म से जुड़ी अपनी कुछ यादें शेयर की

ॠतिक रोशन के लिए सुपर 30 का सफ़र बेहद खास रहा था

सुपर 30 में आनंद कुमार का किरदार निभाने वाले अभिनेता ॠतिन के कहा कि, “विश्वास नहीं होता कि एक साल हो गया है । मेरे लिए, सुपर 30 की सफलता मेरी अन्य फिल्मों की सफलता की तुलना में अधिक संतोषजनक है । आनंद कुमार बनने से लेकर कैमरे के सामने आने तक का मेरा सफर बेहद ख़ास था । बॉडी लैंग्वेज पर पकड़ बनाने, बारीकियों को सीखने और उसके लिए बदलाव लाने की प्रक्रिया के बारे में सोच कर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है । ”

ॠतिक ने किया गज़ब का ट्रांसफॉर्मेशन

ऋतिक, जो अपने विश्वस्तरीय अच्छे लुक्स और ग्लैमरस व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने बिहार बेस्ड गणित के शिक्षक की भूमिका निभाने के लिए गज़ब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था । क्योंकि आनंद कुमार का किरदार पूरी तरह से उनके कम्फर्ट ज़ोन से बाहर था इसलिए कई लोगों ने उन्हें फिल्म न करने की सलाह भी दी थी । लेकिन समय-समय पर खुद को चुनौती देने वाले अभिनेता ने इस चुनौती को स्वीकारा और पर्दे पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया ।

अभिनेता ने फ़िल्म में खुद को इतनी अच्छी तरह से ढाला कि कुछ मिनट के लिए, लोग भूल गए कि वे स्क्रीन पर आनंद कुमार को नहीं बल्कि ऋतिक को देख रहे हैं । यही वजह है कि ऋतिक को अपने शीर्ष स्तरीय प्रदर्शन के लिए हर एक क्रिटिक द्वारा सरहाया गया था ।

View this post on Instagram

To silently persevere against all odds is to truly know the essence of god. To put your passion to the test is to truly know courage. And to forgive and be compassionate unconditionally first to oneself and then to others is to truly know love. Playing Anand was a reminder of all the above . Thank you team Super 30 for never giving up on ourselves . We went thru hell for a glimpse of heaven . I love you all !! #Vikasbahl @anaygoswamy @vinraw @ganeshkumar.fti @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh @pankajtripathi #AnandKumar @sarkarshibasish #AdityaSrivastava #1YearOfSuper30 #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson #Virendra Saxena @ajayatulofficial @eshaanroshan @nadeemshahofficial #SadhanaSingh

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

पिछले साल रिलीज़ हुई इस फिल्म के मात्र दो महीने बाद, उन्होंने वॉर के साथ स्क्रीन पर वापसी की थी, जिसमें अभिनेता ने अपने लुक और एक्शन अवतार से एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया था । पुरुष, महिलाएं, हर कोई बस उन्हें निहारता ही रह गया ।

View this post on Instagram

Don’t believe it’s been a year! What a fantastic journey ! Thank you Team Super30 for making it so special ❤️ #vikasbahl @hrithikroshan @nandishsandhu @castingchhabra @anaygoswamy @tanvgandhi @mantenamadhu @roohaniyagnik @vba333 #pravin #Sid @vinraw @missblender @mallikajolly #anandkumar #pankajtripathi @theamitsadh @nadiadwalagrandson @fuhsephantom @vinay6303 #nadeem #sonia #chaitu #ganeshsir #allthekids #virendrasaxena Sir #sadhnasingh ma’am #adityasrivastav @manavgohil @renu_sharma_kathak_ @karishmasharma22 @itsvijayvarma The last video of my brother was shot in 2017 Nov! Hahaha Wouldn’t be easier without your love and support @mthaofficial2017 @missblender #mom and #dad @kanupriyashankarpandit thank you for helping me out during my audition process! Love you all ! 12.07.2020

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalofficial2016) on