unnamed1

सोनाक्षी सिन्हा, जो हाल ही में एक्शन ड्रामा फ़िल्म अकीरा में नजर आईं थी, इन दिनों विदेश में  छुट्टियां का आनंद उठा रही हैं । सोनाक्षी इन दिनों सेशेल्स में अपनी छुट्टियां मना रहीं हैं । यहां से सोनाक्षी ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की ।

सेशेल्स से भेजी कई तस्वीरों में से एक में तस्वीर में सोनाक्षी समंदर में तैराकी करती हुईं नजर आ रही हैं > उस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “The kind of #mondayblues I like. Just the sea and me. Pure bliss. #waterbaby for life! #sonastravels #seychelles #enchantedislandresort #JAResorts @jaresorts.”

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा, जल्द ही अपनी आगामी फ़िल्म नूर के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगी । यह फ़िल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।