phantomff01

निश्चित रूप से क्रिकेट भारत में एक धर्म के रूप में देखा जाता है, इसलिए खिलाड़ी भी लोगों के हीरों के रूप में देखे जाते हैं । देश के प्रतिष्ठित 1983 विश्व कप में भारत की जीत,  जिसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे कुछ प्रसिद्ध नाम भी शामिल हैं , को अब फ़िल्मी पर्दे पर प्रस्तुत किया जाएगा ।

हाल ही में,जब पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई में एक पांच सितारा होटल में 1983 के बहुचर्चित जीत की वर्षगांठ के अवसर पर एक साथ मिली, जिसका परिणाम ये निकला की अब  क्रिकेट पर आधारित और एक फ़िल्म बनाई जाएगी । जीत के जश्न के बीच, शैंपेन, भोजन, डांस के साथ क्रिकेटर्स ने 1983 की विश्व कप में भारत की जीत पर फ़िल्म बनाने के अधिकार फ़ैंटम फ़िल्म्स  को दिया ।  इस जश्न के दौरान क्रिकेटर्स ने अनुराग कश्यप, मधु मेंटेना, विक्रामादित्य मोटवानी और विकास बहल  को फ़िल्म बनाने के अधिकार दिया और पेपर पर साइन किया ।  इस कार्यक्रम के दौरान मधु इस प्रोजेक्ट को लेकर काफ़ी उत्साहित नजर आए । भारत ने वेस्ट इंडीज, जिसके पास उस दौरान सर विवियन रिचर्ड्स थे,  के खिलाफ़ 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीता था ।  इत्तेफ़ाक से, मधु मेंटेना, जो कि इस आगामी फ़िल्म के निर्माता हैं,  वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स के दामाद हैं  और मसाबा गुप्ता के पति हैं जो सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की लव चाइल्ड हैं ।

हमने सुना है कि, क्रिकेट की दुनिया में भारत की सबसे प्रतिष्ठित जीत की दास्तां को दर्शाती  इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक और शायद साल के शुरूआत में शुरू हो जाएगी ।  फ़िल्म की कास्टिंग और बाकी के ब्यौरे को अभी तक अंतिम रूप दिया जा रहा है ।