जहां सलमान खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं वहीं आज उन्हें उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बार फ़िर मामा बनाकर बेहतरीन गिफ़्ट दिया है । जी हां, सलमान खान की बहन अर्पिता ने आज अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है । आज अर्पिता ने बेटी को जन्म दिया है । बता दें कि, अर्पिता और आयुष शर्मा पहले से ही बेटे आहिल के पैरंट्स है ।
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने बेटी को जन्म दिया
दरअसल, अर्पिता अपने भाई सलमान के बहुत करीब है और वह सलमान के जन्मदिन पर ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहती थी और प्लान के मुताबिक ऐसा ही हुआ । खान और शर्मा फैमिली ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी कर ये खुशखबरी दी ।
पोस्ट में लिखा, 'बड़ी खुशी औऱ हर्ष के साथ हम यह सूचना दे रहे हैं कि हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है । इस खुशी के मौके पर हम अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों का उनके अनकंडिशनल सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं ।'