महामारी के बाद रिलीज हुई फ़िल्मों में विवेक रंजन अग्निहोत्री की द कश्मीर फ़ाइल्स और एस एस राजामौली की आरआरआर ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से इतिहास रच दिया है । 25 मार्च को रिलीज हुई आरआरआर ने जहां अब तक कुल 198.09 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है वहीं द कश्मीर फ़ाइल्स बॉक्स ऑफ़िस पर 245.03 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है । और अभी भी दोनों की कमाई जारी है । आने वाले दिनों में दोनों ही फ़िल्मों की कमाई में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी । दिलचस्प बात ये है कि आरआरआर और द कश्मीर फ़ाइल्स ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । और मार्च महीना बॉक्स ऑफ़िस के लिए ब्लॉकबस्टर महीना साबित हुआ ।

Box Office: द कश्मीर फ़ाइल्स और आरआरआर ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से मार्च 2022 को बनाया ब्लॉकबस्टर महीना, दोनों फ़िल्मों ने मिलाकर कमाए कुल 455.83 करोड़ रु ; पिछले 10 सालों में बनी सबसे बड़ी फ़िल्म

द कश्मीर फ़ाइल्स और आरआरआर की रिकॉर्ड कमाई

इस बॉक्स ऑफ़िस फ़ीचर में हम आपको बताते हैं कि पिछले 10 सालों के मार्च महीने में किन फ़िल्मों ने रिकॉर्ड कमाई की और बॉक्स ऑफ़िस पर कुल कितने करोड़ की कमाई दर्ज हुई । इस सूची में सबसे आगे रही द कश्मीर फ़ाइल्स और आरआरआर । द कश्मीर फ़ाइल्स और आरआरआर ने 2022 मार्च महीने में मिलाकर कुल 455.83 करोड़ रु की कमाई की ।

2022 - 455.83 करोड़ रु - द कश्मीर फाइल्स [238.28 करोड़ रु], आरआरआर [हिंदी] [132.59 करोड़ रु]

मार्च 2022 में जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है वह अविश्वसनीय है । इतना ही नहीं यह मार्च के महीने में सिनेमाघरों में अब तक का सबसे अच्छा बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन है । द कश्मीर फाइल्स और आरआरआर की हिंदी रिलीज से 450 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जिसमें द कश्मीर फ़ाइल्स ने सबसे ज्यादा योगदान दिया । वहीं आरआरआर भी पीछे नहीं रही और अप्रैल महीने में भी फ़िल्म की कमाई का सिलसिला जारी है ।

2021 - 28.50 करोड़ रु- रूही [ 26 करोड़ रु]

मार्च 2021 में बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई कुछ खास नहीं हुई और इसकी एक बड़ी वजह रही कोरोना महामारी । लेकिन महामारी के बावजूद कुछ फ़िल्मों ने थिएटर में अपनी किस्मत आजमाई और कुछ कमाई करने में कामयाबी हासिल की । इस दौरान सिनेमाघरों में मुंबई सागा, साइना, संदीप और पिंकी फ़रार व रुही सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब हुई जाह्नवी कपूर की रूही ।

2020 - 100.03 करोड़ - बागी 3 [ 95 करोड़], अंग्रेजी मीडियम [ 9.36 करोड़]

ये वो समय था जब कोरोना महामारी ने भारत में दस्तक दी और इससे मनोरंजन जगत खासा प्रभावित हुआ । कोरोना महामारी का सबसे पहला शिकार बनी इरफ़ान खान की अंग्रेजी मीडियम और टाइगर श्रॉफ़ की बागी 3 । ये दोनों ही फ़िल्में मार्च महीने में रिलीज होने वाली फ़िल्मों में सबसे बड़ी थी । हालांकि दोनों फ़िल्मों ने ओपनिंग अच्छी की लेकिन आगे जाकर फ़िल्म पर कोरोना महामारी का असर पड़ा और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई । जहां बागी 3 को एक हफ़्ते का समय मिला वहीं अंग्रेजी मीडियम 3 दिन के अंदर कोरोना महामारी का शिकार हो गई । फ़िर भी दोनों फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर मिलाकर कुल 100.03 करोड़ रु कमाए ।

2019 - 384.70 करोड़ रु- केसरी [15 4.41 करोड़ रु], लुका छुप्पी [ 95 करोड़ रु], बदला [ 87.99 करोड़ रु]

2022 के मार्च से पहले 2019 के मार्च महीने में बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज हुई । और इस साल बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 384.70 करोड़ रु की कमाई हुई । जिसमें अक्षय कुमार की केसरी, कार्तिक आर्यन की लुका छुप्पी और बदला ने अपना योगदान दिया । केसरी ने जहां 15 4.41 करोड़ रु कमाए, लुका छुप्पी ने 95 करोड़ रु और बदला ने 87.99 करोड़ रु कमाए ।

2018 - 367.71 करोड़ रु - बागी 2 [166 करोड़ रु], रेड [1 03.07 करोड़ रु]

2018 के मार्च महीने में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी खासी कमाई हुई । इस दौरान बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 367.71 करोड़ रु की कमाई हुई । जिसमें टाइगर श्रॉफ़ की बागी 2 और अजय देवगन की रेड ने अपना योगदान दिया । बागी 2 ने जहां 166 करोड़ रु कमाए वहीं रेड ने 1 03.07 करोड़ रु कमाए ।

2017 - 213.66 करोड़ रु - बद्रीनाथ की दुल्हनिया [116.6 करोड़ रु]

2022 से पांच साल पहले बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ । और ये आंकड़ा पार करने वाली फ़िल्म रही वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ शुक्ला की बद्रीनाथ की दुल्हनिया । यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर एक सफ़ल फ़िल्म बनकर उभरी । फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 213.66 करोड़ रु की कमाई की ।

2016 - 153.80 करोड़ रु - कपूर एंड संस [73.30 करोड़ रु]

2016 के मार्च महीने में बॉक्स ऑफ़िस पर 150 करोड़ रु की कमाई दर्ज हुई । इस दौरान बड़ी फ़िल्में रिलीज नहीं हुई लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की कपूर एंड सन्स ने लोगों का दिल जीता । कपूर एंड संस ने बॉक्स ऑफ़िस पर 73.30 करोड़ रु की कमाई की और मार्च महीने के बॉक्स ऑफ़िस कले्क्शन में अपना सबसे ज्यादा योगदान दिया ।

2015 - 54.39 करोड़ रु - NH10 [ 32.39 करोड़ रु]

बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के लिहाज से साल 2015 भी कुछ खास नहीं रहा । 2015 के मार्च महीने में बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 54.39 करोड़ रु की कमाई हुई जिसमें सबसे ज्यादा योगदान अनुष्का शर्मा की NH10 ने दिया । NH10 ने बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 32.39 करोड़ रु की कमाई की ।

2014 - 160.01 करोड़ रु - क्वीन [ 61 करोड़]

मार्च 2014 हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि इस दौरान कंगना रनौत अपनी फ़िल्म क्वीन से बॉलीवुड की क्वीन बनकर उभरी । और बॉक्स ऑफ़िस पर मार्च महीने में सबसे ज्यादा योगदान करने वाली फ़िल्म बनी । क्वीन ने कुल 61 करोड़ रु की कमाई की । जबकि अन्य फ़िल्मों के कलेक्शन को मिलाकर बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 160.01 करोड़ रु की कमाई दर्ज हुई ।

2013 - 114.40 करोड़ रु - जॉली एलएलबी [32 करोड़ रु]

2013 के मार्च महीन में बॉक्स ऑफ़िस पर 114.40 करोड़ रु की कमाई दर्ज हुई जिसमें जॉली एल एल बी ने सबसे ज्यादा योगदान दि्या । फ़िल्म ने 32 करोड़ रु की कमाई की । हालांकि हिम्मतवाला वास्तव में एक बड़ी ग्रॉसर थी क्योंकि इसने 47.45 करोड़ रु की कमाई की । वहीं साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स ने 21.95 करोड़ रु के साथ औसत कमाई की ।