चकाचौंध से भरी ग्लैमर की दुनिया भी विवादों से अछूती नहीं है । साल 2019 में भी ऐसे कई बॉलीवुड सितारें रहे जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहे । हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी ऐसी खबरें जो इस साल लगातार सुर्खियों में बनी रही ।
1- जायरा वसीम
आमिर खान की दंगल से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जायरा वसीम ने बहुत कम समय में अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया । दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी हिट फ़िल्में देने वाली जायरा ने जून 2019 में अपनी लास्ट फ़िल्म द स्काई इज पिंक की रिलीज से पहले बॉलीवुड छोड़ने के फ़ैसले से सभी को हैरान कर दिया । जायरा ने धर्म के कारण एक्टिंग छोड़ने का फ़ैसला किया । ज़ायरा के पोस्ट से उनके फैंस के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी ।
2- कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाले कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर विवादों में बनी रहती है । अपनी पिछली फ़िल्म जजमेंटल है क्या के एक सॉंग़ लॉंच ईवेंट के दौरान कंगना ने एक पत्रकार के साथ बयानबाजी । मामला इतना बढ़ गया कि, सभी पत्रकारों ने कंगना को कवर नहीं करने का फ़ैसला किया । मामला यहीं नहीं थमा कंगना ने एक वीडियो जारी कर कई आपत्तिजनक बातें भी कही ।
3- कॉफ़ी विद करण
करण जौहर का टॉक शो कॉफ़ी विद करण यूं तो काफ़ी लोकप्रिय है लेकिन साथ ही ये एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म भी बन गया है जहां से कई सारे विवाद जन्म लेते है । बता दें कि कंगना रनौत का नेपोटिज़्म विवाद इसी शो की देन है । जब भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कॉफ़ी विद करण के छठे सी्जन में केएल राहुल के साथ पहुंचे तो उन्होंने यहां महिलाओं को लेकर कुछ विवादित कमेंट्स किए, जो दर्शकों के साथ उनके चाहने वालों को जरा भी पसंद नहीं आए । इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया । इतना ही नहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ओपनर केएल राहुल को कारण बताओ नोटिस भी भेजा है ।
4- इंशाअल्लाह
जब संजय लीला ने काफ़ी सालों बाद सलमान खान के साथ अपनी आगामी फ़िल्म इंशाअल्लाह अनाउंस की तो भंसाली और सलमान की जोड़ी पसंद करने वाले लोग बहुत खुश हुए क्योंकि दोनों की जोड़ी ने हम दिल दे चुके सनम और खामोशी-द म्यूजिकल जैसी हिट फ़िल्म दी है । भंसाली अपनी इस फ़िल्म में सलमान खान के अपोजिट आलिया भट्ट को लेकर आने वाले थे । लेकिन फ़िर सलमान ने अचानक फ़िल्म को छोड़ने का फ़ैसला किया जिसने सभी को चौंका दिया ।
5- गोविंदा को अवतार फ़िल्म ऑफ़र होना
गोविंदा ने न्यूज चैनल के सबसे चर्चित शो, आप की अदालत, जिसे रजत शर्मा द्दारा होस्ट किया जाता है, में अपने बारें में एक खुलासा कर सभी को चौंका दिया । शो के दौरान गोविंदा ने बताया कि हॉलीवुड फ़िल्म अवतार सबसे पहले उन्हें ऑफ़र हुई थी लेकिन उन्होंने किन्हीं कारण वश फ़िल्म को करने से मना कर दिया । गोविंदा के इस खुलासे ने कई लोगों को चौंका दिया था ।
यह भी पढ़ें : BOLLYWOOD 2019: मलाइका-अर्जुन, फ़रहान-शिबानी, रणबीर-आलिया, सहित ये बने साल 2019 के सबसे चर्चित 'लव बर्ड्स'