2023 ख़त्म हो चुका है और हम 2024 में कदम रख चुके हैं । बॉलीवुड हंगामा ने 2023 की ऐसी कुछ फ़िल्मों का विश्लेषण किया जो सही मायने में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई । हम यहाँ फ़िल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस आमिर खान के बॉक्स ऑफिस फॉर्मूले के दृष्टिकोण से समझते हैं जो यह बताता है कि कौन सी फ़िल्म रिलीज़ अत्यधिक सफल रही ।

2023 Recap: आमिर ख़ान के बॉक्स ऑफिस सक्सेस नापने के फ़ॉर्मूला से 12वीं फेल, द केरला स्टोरी, जरा हटके जरा बचके, गदर 2 और सैम बहादुर रही 2023 की सबसे सफल फ़िल्म

आमिर ख़ान का बॉक्स ऑफिस सक्सेस का फार्मूला

सबसे पहले आपको आमिर ख़ान का बॉक्स ऑफिस सक्सेस का फार्मूला समझाते हैं । 2013 में आमिर खान अभिनीत धूम 3 स्क्रीन पर हिट साबित हुई थी, जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कई रिकॉर्ड बनाए थे, वहीं आमिर ने एक फिल्म की सफलता को मापने के लिए एक अलग सिद्धांत को ईजाद किया । आमिर खान के मुताबिक, “किसी फिल्म की सफलता मापने के लिए आपको वीकेंड के आंकड़े देखने और कुल कलेक्शन से तुलना करने की जरूरत है । जैसे 3 इडियट्स ने वीकेंड पर 40 करोड़ रू और कुल बिजनेस 202 करोड़ रू किया यानी वीकेंड कलेक्शन को 5 से गुणा करने पर फिल्म का ट्रेंड पता चला जो बहुत अच्छा रहा है । इससे पता चलता है कि लोग फिल्म देखने के लिए बार-बार गए हैं । जो फिल्म तीन दिन में 100 करोड़ करे और टोटल 200 करोड़ करे तो वह फिल्म अच्छी नहीं है ।

इस रिपोर्ट में फिल्मों की गुणवत्ता की तुलना करते हुए, हमने 100 करोड़ क्लब के लिए एक मीट्रिक - वीकेंड टू लाइफटाइम मल्टीपल पेश किया है । इस तुलना के अनुसार, एक हाई मल्टीपल दमदार कंटेंट बेस्ड फ़िल्म, जो सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिकी और बाद के हफ्तों में दर्शकों के आकर्षित होने का संकेत देती है।

उच्चतम सप्ताहांत-से-लाइफ़टाइम गुणक के साथ शीर्ष स्थान पर विक्रांत मैसी अभिनीत विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल है। 8.09 के गुणक के साथ यह फिल्म 2023 की सबसे सफल रिलीज़ के रूप में उभरी है। इसके ठीक पीछे 6.82 के मल्टीपल के साथ द केरल स्टोरी जैसी रिलीज़ हैं । उच्चतम सप्ताहांत से लेकर लाइफ़टाइम के मल्टीपल के साथ शीर्ष 5 फिल्मों में जरा हटके जरा बचके और गदर 2 शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक का मल्टीपल 3.90 है।

इसमें आश्चर्य की बात नहीं है कि सैम बहादुर 3.84, ओएमजी 2 3.48, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 3.35, सालार 2.80 और एनिमल 2.75 जैसी बड़ी रिलीज फिल्में उच्चतम सप्ताहांत से लेकर लाइफटाइम मल्टीपल के साथ शीर्ष 10 फिल्म में जगह बनाती हैं । हालाँकि, पिछली रिलीज़ों के विपरीत, वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान 2.25 के गुणक के साथ सूची में 12वें स्थान पर है, जबकि पठान 1.93 के गुणक के साथ सूची में है ।

उच्चतम ओपनिंग वीकेंड से लेकर लाइफटाइम मल्टीपल तक की फिल्में-

12वीं फेल - 8.09

द केरल स्टोरी - 6.82

ज़रा हटके ज़रा बचके - 3.90

गदर 2 - 3.90

सैम बहादुर - 3.84

OMG 2 - 3.48

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी - 3.35

एनिमल - 2.75