विजय देवरकोंडा का मच अवेटेड लुक उनकी अपकमिंग फिल्म VD 12 से सामने आ गया है । 2 अगस्त को रिलीज़ हुए पोस्टर में विजय देवरकोंडा का इंटेंस और फियरस लुक नजर आ रहा है । विजय देवरकोंडा की यह फिल्म 28 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

विजय देवरकोंडा ने VD 12 के फर्स्ट पोस्टर में दिखाया अपना इंटेंस और ग़ुस्से से भरा लुक ; 28 मार्च को होगी रिलीज

विजय देवरकोंडा की फ़िल्म 28 मार्च 2025 को आएगी

खून से लथपथ विजय देवरकोंडा की बज़-कट हेयरस्टाइल की पहली झलक ऑनलाइन फैंस और दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करने वाली है। ऐसे में इसे शेयर करते हुए विजय ने कैप्शन में लिखा है, “उसकी किस्मत उसका इंतज़ार कर रही है। गलतियाँ। खून-खराबा। सवाल। पुनर्जन्म। 28 मार्च, 2025 (sic)”

बता दें कि विजय देवरकोंडा आने वाले दिनों में VD12 के साथ VD14 और SVC59 में नजर आने वाले हैं।