लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 15 दिन से अस्पताल में एडमिट हैं लेकिन उनकी हालत में अब तक सुधार नहीं आया है । 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और तब से कॉमेडियन वेंटिलेटर पर है । अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों के चहरे पर मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की मुश्किल जंग लड़ रहे हैं । और अब राजू श्रीवास्तव की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आई है ।

Raju Srivastav Health Update:  अभी तक कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, 15 दिनों से नहीं आया होश

राजू श्रीवास्तव को नहीं आया होश

हेल्थ अपडेट के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव अभी भी कोमा में हैं । राजू के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं । डाक्टर्स ने बताया है कि राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और इसका इलाज चल रहा है । राजू के इलाज के लिए न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ली जा रही है । एम्स के डॉक्टर अब भी ये उम्मीद कर रहे हैं कि राजू का ब्रेन ऑक्सिजन के सहारे धीमे-धीमे अपनी नई सेल का निर्माण कर खुद को थोड़ा ठीक कर पाएगा । चूंकि ये प्रक्रिया बेहद धीमी होती है, इसलिए राजू को होश में आने में अभी समय लग सकता है ।

हर कोई राजू के जल्द से जल्द से ठीक होने की दुआ कर रहा है ।