पुष्पा फ्रेंचाइजी से तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हिंदी ऑडियंस में अपनी ऐसी पावर दिखाई है की अब हिंदी भाषी लोग भी उनकी फ़िल्मों का खुले दिल से स्वागत करते हैं । 2021 में आई पुष्पा 1: द राइज से इसकी शुरुआत हुई और हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल ने भी ये फ़ायर मेंटेन रखी । 5 दिसंबर को बड़े पैमाने पर दुनियाभर में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल को हिंदी में उन सभी सुपरस्टार्स से बड़ी ओपनिंग मिली है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यानी बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार कहे जाते हैं । पुष्पा 2: द रूल (हिंदी) रिलीज के पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनकर सामने आई है । मास एंटरटेनर को हिंदी ऑडियंस के प्यार ने ऐतिहासिक फिल्म बना दिया है।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल (हिंदी) बनी सबसे बड़ी ओपनर
पुष्पा 2: द रूल (हिंदी) ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है, जो शाहरुख खान की जवान से भी आगे निकल गई है । पुष्पा 2 ने बिना किसी शक के सबसे बड़ी ओपनर का बेंचमार्क सेट कर दिया है । अल्लू अर्जुन की फिल्म को हिंदी में जैसी एडवांस बुकिंग मिली थी उससे अंदाजा लग गया था की, पुष्पा 2 हिंदी फिल्मों के टॉप ओपनिंग रिकॉर्ड्स को तगड़ा चैलेंज दे देगी । और हुआ भी वही । पुष्पा 2 ने अपने पहले दिन की कमाई से कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है ।
एक साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड टूट रहे हैं और नए रिकॉर्ड बन रहे हैं । यह वाकई इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि इससे पता चलता है कि जब कोई सही फिल्म सही तरह से बनाई जाती है और सही हाइप के साथ आती है तो कारोबार वाकई जबरदस्त हो सकता है।
पिछले साल ही पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई करके हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था । कुछ महीने बाद शाहरुख खान ने जवान के साथ बड़ी कमाई करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 66 करोड़ रुपये (सिर्फ हिंदी वर्जन) कमाए थे । एनिमल (55 करोड़ रुपये) के साथ भी यह सिलसिला जारी रहा और इस साल स्त्री 2 ने भी कमाल कर दिखाया और 55.40 करोड़ रुपये कमाकर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई । और अब इन सभी रिकॉर्ड्स को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तोड़ दिया ।
रिलीज के पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्में :-
पुष्पा 2: द रूल (हिंदी) – 72 करोड़ रु
जवान – 66 करोड़ रु
स्त्री 2 – 55.40 करोड़ रु
एनिमल – 55 करोड़ रु
पठान – 55 करोड़ रु
पुष्पा 2: द रूल का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित है, और इसका संगीत टी-सीरीज के बैनर तले जारी किया गया है। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।