आधुनिक समय के सबसे सफल संगीतकारों में से एक माने जाने वाले हिमेश रेशमिया ने 2007 में फ़िल्म आप का सुरूर के साथ अभिनय में कदम रखा । इसके बाद उन्होंने कर्ज, दमादम, एक्सपोज और तेरा सुरूर जैसी फ़िल्में दी । और अब, 2024 में, हिमेश रेशमिया एक बार फिर अपनी नई फ़िल्म बैडस रवि कुमार के साथ एक्टिंग में अपनी वापसी कर रहे हैं । बैडस रवि कुमार हिमेश के म्यूजिक लेबल ‘हिमेश रेशमिया मेलोडीज़’ द्वारा निर्मित किया गया है । और दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में न केवल हिमेश रेशमिया ख़तरनाक विलेन के किरदार में नज़र आएंगे बल्कि प्रभु देवा भी विलेन के किरदार में नज़र आएँगे ।
हिमेश रेशमिया की फ़िल्म में प्रभु देवा
हिमेश की ग्रैंड म्यूजिकल एक्शन एंटरटेनर बैडस रवि कुमार 11 अक्टूबर, 2024 को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी । और अब बॉलीवुड हंगामा को पता चला है कि, प्रभु देवा ने इस फ़िल्म के लिए कितनी फ़ीस चार्ज की । “हिमेश अगले साल अपने दर्शकों को निर्विवाद मनोरंजन प्रदान करना चाहते हैं और फिल्म में कुछ बड़े नामों को शामिल करने के इच्छुक थे । जब से फ़िल्म के विलेन का किरदार लिखा गया तब से हिमेश चाहते थे कि प्रभुदेवा यह भूमिका निभाएं । उन्होंने इस भूमिका के लिए प्रभु देवा से संपर्क किया और वह फिल्म में आने के लिए उत्साहित थे ।” ट्रेड सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।
ट्रेड सूत्र ने ने हमें आगे बताया, “लेकिन पिछले साल प्रभु की अभिनय फीस में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कई सफल तमिल फिल्मों में अभिनय किया है और उनका मानना है कि उनके काम के लिए उनके पास एक लॉयल फैन बेस है । एबीसीडी और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में सफल अभिनय के साथ हिंदी क्षेत्रों में भी उनके प्रशंसक हैं । इसलिए प्रभु देवा ने बैडस रवि कुमार के लिए 10 करोड़ रुपये की डिमांड की जिसे प्रोड्यूसर हिमेश ने तुरंत मान लिया । हिमेश बड़े दिलवाले प्रोड्यूसर के रूप में जाने जाते हैं ।”
1970 के दशक के ग्लैमरस और लार्जर देन लाइफ पर आधारित, बैडस रवि कुमार एक म्यूजिकल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी जिसमें शानदार गाने और दुनिया भर के बेस्ट एक्शन डाइरेक्टर द्वारा डिजाइन किए गए कुछ बहुत ही हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे ।