दिग्गज फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी बहुप्रतिक्षित वेब सीरिज हीरामंडी के साथ डिजीटल वर्ल्ड में एंट्री लेने जा रहे है । हीरामंडी नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे महंगी वेब सीरिज में से एक है । वहीं नेटफ्लिक्स भी संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को लेकर बहुत कॉन्फ़िडेंट है । ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भंसाली की हीरामंडी के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया है । डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फ़ीस सहित हीरामंडी पर नेटफ्लिक्स ने तकरीबन 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं ।

संजय लीला भंसाली की सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी स्टारर मैग्नम ओपस वेब सीरिज हीरामंडी पर नेटफ्लिक्स ने खर्च किए 200 करोड़ रु

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी

बॉलीवुड हंगामा को इंडस्ट्री से जुड़े विश्वस्त सूत्र ने बताया कि, “भंसाली को वेब सीरिज हीरामंडी के एक एपिसोड को डायरेक्ट करने के लिए करीब 60-65 करोड़ रु मिल रहे हैं । बाकी का 200 करोड़ रु का बजट हीरामंडी के प्रोडक्शन और अन्य कलाकारों की फ़ीस पर खर्च होना है ।”

सुनने में आया है कि सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा ने हीरामंडी में काम करने के लिए अपनी फ़ीस में भी कटौती की है । हीरामंडी के लिए मेल लीड एक्टर्स की कास्टिंग अभी की जा रही है ।

इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने एक्सक्लूसिवली बताया था कि हीरामंडी के 1 एपिसोड को जहां भंसाली डायरेक्ट करेंगे वहीं बाकी के 6 एपिसोड को मिताक्षरा कुमार डायरेक्ट करेंग़ी । इस बारें में सूत्र ने हमें बताया कि, “भंसाली के प्रोडक्शन में बनने वाली हीरामंडी के फ़र्स्ट एपिसोड का जहां संजय लीला भंसाली खुद डायरेक्ट करने वाले थे वहीं इसके बाकी के 6 एपिसोड को विभु पुरी डायरेक्ट करने वाले थे । लेकिन अब विभु पुरी इसके 6 एपिसोड डायरेक्ट नहीं करेंगे । बल्कि उनकी जगह मिताक्षरा कुमार, जिन्होंने बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भंसाली के सहयोगी निर्देशक के रूप में काम किया था, हीरामंडी को डायरेक्ट करेंगी ।”

बता दें कि, हीरामंडी एक कॉस्ट्यूम ड्रामा वेब सीरिज है जो वेश्याओं की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी नियति आपस में जुड़ी हुई है । इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ नजर आएंगी । कहा जा रहा है कि यह मात्र वेब सीरिज नहीं है बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली भंसाली की मैग्नम ओपस होगी । भंसाली की हीरामंडी के लिए फ़िल्मसिटी में एक ग्रैंड सेट तैयार किया गया है जिसकी कीमत तकरीबन 1.75 करोड़ रु है । इसमें 1945 के दौर के लाहौर को दर्शाया जाएगा ।