साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की अपार सफ़लता के बाद जब 22 साल बाद इसका सीक्वल, गदर 2, आया तो इसने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया और रिकॉर्ड तोड कमाई की । गदर 2 भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हो लेकिन इसके बावजूद भी फ़िल्म विवादों से घिर गई और इसका मुख्य कारण फ़िल्म की फ़ीमेल लीड अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच छिड़ी कॉल्ड वॉर जो अब खुलकर सामने आ गई है । 22 साल

अमीषा पटेल ने गदर 2 के क्लाइमेक्स को बदलने पर डायरेक्टर अनिल शर्मा को किया एक्सपोज ; शेयर किया वीडियो

अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा को किया एक्सपोज

अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच क्लाइमैक्स को लेकर नोकझोंक अब सोशल मीडिया पर भी आ गई है । कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा था कि फिल्म का क्लाइमेक्स बिना उनकी जानकारी के बदल दिया गया था जबकि विलेन को वो मारने वाली थीं। अमीषा ने कहा था,“मैंने गदर 2 इसलिए की क्योंकि मुझे भरोसा था कि मुझे विलेन को मारना है। इसे ऐसा माना जा रहा था कि बेटी अपने बाप का बदला लेगी। यह प्राथमिक कारणों में से एक था कि मैं इस प्रोजेक्ट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। लेकिन किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया या मुझे सूचित नहीं किया कि स्क्रिप्ट पूरे एक साल के लिए बदल दी गई है ।”

इसके बाद एक और इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल के इस बयान पर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि, “सनी देओल के किरदार के लिए अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी (अमीषा पटेल द्वारा अभिनीत) को पाकिस्तान ले जाना क्यों संभव नहीं था । क्या पाकिस्तान कोई पर्यटन केंद्र है, जहां सनी देओल सबको ले जाएगा ? वहां बेटे का अपहरण हो जाता है, तो क्या उसे अपनी पत्नी को ले जाना चाहिए ? अगर कोई आदमी उसकी गर्दन पर बंदूक रख दे तो क्या होगा ? जब उनके मन में था कि वो भी पाकिस्तान में जाए तो हमने उनको मनाया कि हमारी कहानी में ये बिल्कुल संभव नहीं है । दर्शक खुद सोचे क्या वो संभव है ? स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही की ना फिल्म ।”

और अब अपनी बात को सही साबित करते हुए अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा उन्हें क्लामेक्स सीन के बारे में बता रहे हैं और कह रहे हैं कि सकीना ही विलेन को मारेगी । वीडियो शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, “ मुझे नहीं पता कि ये देखने के बाद अनिल शर्मा सर क्या कहेंगे । ये वीडियो सबूत है उन चीजों का जो मैंने इंटरव्यू में कहा था । अनिल सर, ओपनली बता रहे हैं कि मैं ही विलेन को अंत में मारूंगी । क्योंकि आप लोगों ने ये देखना मिस कर दिया था, इसलिए मैं ये वीडियो यहां शेयर कर रही हूं । जिससे मैं खुद को साबित कर सकूं ।”

अमीषा पटेल ने फिल्म में हुए बदलावों को लेकर अब तक कई बयान दे चुकी है । उन्होंने यह भी बताया कि, गदर 2 की स्क्रिप्ट में कई बदलाव शूटिंग के दौरान किए गए जिसकी जानकारी खुद सनी और अमीषा को भी नहीं थी ।