इंडियन सिनेमा के सबसे समझदार और जिम्मेदार कहानीकारों का जब नाम लिया जाता है, तब विवेक रंजन अग्निहोत्री का नाम आना लाजमी है। इंडिक फिल्ममेकर ऑफ द नेशन के रूप में भी जाने जानें वाले विवेक रंजन अग्निहोत्री, अपनी असल कहानी पर आधारित कहानियों के साथ समाज को आईना दिखाते हैं। सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्में 'द ताशकेंट फाइल्स', 'द कश्मीर फाइल्स', और 'द वैक्सीन वॉर' के साथ, उन्होंने दर्शकों की भावनाओं पर जबरदस्त प्रभाव डाला है।

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर लिखी कविता ; “ख़ामोश रहो”

अमिताभ बच्चन पर लिखी कविता

आज सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर ने उस समय सभी को चौंका दिया, जब उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा साझा की गई एक तस्वीर पर रिस्पॉन्ड किया। दरअसल, आज अमिताभ बच्चन ने सुबह अपनी एक तस्वीर शेयर की, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “T 4965 - shshhhh .. !!!”

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दिग्गज अभिनेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर रिस्पॉन्ड करते हुए एक कविता लिखी,

ख़ामोश रहो, ख़ामोश रहो।

वो कुछ बोलेंगे

तुम कुछ बोलोगे

फिर वो बोलेंगे

तुम फिर बोलोगे

बात से बात निकलेगी

पर दूर तलक ना जाएगी

बस एक दो दिन

ट्रेंड होके बात मर जाएगी

पर इस बात बात में

तुम घसीटे जाओगे

ख़ुद के साथ

बाप दादाओं की

मट्टी पलीद कराओगे

आगे चलकर

बहुत पछताओगे

तो मत करो नादानी

ख़ामोश रहो

ख़ामोश रहो।

ग़र दिल टूटे

आंसू छूटे

तो पी लो

विष का प्याला

दफ़ना दो

सब दर्द ओ ग़म

दिल के किसी कोने में

या चले जाओ

किसी जंगल में

बियावन से डरो मत

जग में रहना है तो

बोलो मत

सब देखो पर

ख़ामोश रहो

ख़ामोश रहो।

आख़िर जीवन क्या है

जीना मरना

और तड़पना

कभी कभी

थोड़ा हंस लेना

फिर बिलखना

किसी के बोले ना

कुछ बदला है

ना बदलेगा

खामोशी से

जब सब खेल

चल रहा है

तो तुम भी बस

यह खेल खेलो

दर्शक बन

सब देखो पर

ख़ामोश रहो

ख़ामोश रहो।

- VRA

यह @SrBachchan की तस्वीर से प्रेरित है।

बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री के आर्टिस्टिक साइड से नेटिज़न्स बेहद प्रभावित हैं। इस बीच, वर्क फ्रंट पर, पॉपुलर फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे हैं।