सिटाडेल: हनी बनी में वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु लीड रोल में नज़र आने वाले हैं । हाल ही में इस स्पाई थ्रिलर का टीज़र रिलीज किया ।  प्राइम वीडियो ने प्रेस और वरुण धवन और सामंथा के फैंस को एक सीक्रेट 'ऑपरेशन सिटाडेल' इवेंट में इन्वाइट किया था। बता दें कि यह सबसे मजेदार और एंगेज लगने वाला एक्सपीरियंस में से एक था, जिसमें सैकड़ों फैंस शामिल हुए और एक स्पेशल डेट से पर्दा उठाया गया। इस मौके पर वेन्यू पर मौजूद फैंस ने जब तक अपनी एनर्जी को नहीं दिखाया तब तक प्राइम वीडियो ने इस मच अवेटेड स्पाई सीरीज की ग्लोबल प्रीमियर डेट का खुलासा नहीं किया।

वरुण धवन और सामंथा बने सिटाडेल: हनी बनी के सीक्रेट स्पाई ; प्राइम वीडियो ने ‘ऑपरेशन सिटाडेल’ इवेंट में फैंस को इंवाइट

वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की सिटाडेल: हनी बनी

प्राइम वीडियो ने एक एक्शन से भरपूर टीज़र भी जारी किया है, जो एक रोमांचकारी रोलरकोस्टर राइड की तरह है, जिसने सभी को शो के बारे में और ज्यादा देखने के लिए बेकरार कर दिया है। सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस, मृणाल ठाकुर, कीर्ति सुरेश, मानुषी छिल्लर, जोया अख्तर और भूमि पेडनेकर जैसे इंडस्ट्री के बड़े नाम और दुनिया भर के फैंस इस लीड जोड़ी के लिए अपना प्यार दिखाने के साथ उनकी तारीफ कर रहे हैं। वे सभी स्पेशल वीडियो फीचर में दिखाए गए रोमांचक एक्शन सीन्स और परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।

राज और डीके द्वारा डायरेक्टेड स्पाई सीरीज में वरुण धवन ने बनी और सामंथा ने हनी की भूमिका निभाई है, सिटाडेल: हनी बनी, सिटाडेल की दुनिया से एक इंडियन सीरीज़ है। यह 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव तौर से स्ट्रीम होगी।