फ़ाइनली, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की डेट कंफ़र्म हो गई है । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे । और आज से यानि 13 अप्रैल से गणेश पूजन के साथ रणबीर-आलिया की शादी के फ़ंक्शन शुरू हो गए हैं । 13 अप्रैल को आलिया और रणबीर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी रखी गई है । जहां मेंहदी दोपहर को शुरू होने वाली है वहीं संगीत सेरेमनी देर शाम शुरू होगी । रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की हल्दी और मेहंदी के फ़ंक्शन के लिए परिवार के लोगों समेत इंडस्ट्री के खास लोग जैसे करण जौहर, करीना कपूर खान और अयान मुखर्जी समेत कई लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के फ़ंक्शन शुरू
रणबीर-आलिया की शादी रणबीर के बांद्रा स्थित घर वास्तु में निजी समारोह के अंतर्गत होगी । मेंहदी और संगीत सेरेमनी के लिए रणबीर की मां नीतू कपूर भी अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नातिन के साथ शादी के वेन्यू पहुंची । बता दें कि आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी वास्तु अपार्टमेंट में ही होनी है। इस बिल्डिंग में रणबीर और आलिया दोनों के ही फ्लैट हैं ।
आज यानि 13 अप्रैल को मेहंदी और संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, करण जौहर, अयान मुखर्जी, रीना जैन, अरमान जैन, आदर जैन समेत कई लोग रणबीर के घर वास्तु पहुंच रहे है । कहा जा रहा है कि, शादी में संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, जोया अख्तर, मसाबा गुप्ता और आकांक्षा रंजन भी शिरकत कर सकते हैं ।
संगीत फंक्शन के बाद रणबीर-आलिया के परिवार ज्वॉइंट डिनर रखेंगे । रणबीर आलिया की शादी के लिए दोनों के घरों को लाइटों से सजाया गया है । रणबीर-आलिया की ड्रीम वेडिंग भले ही निजी समारोह के अंतर्गत हो रही है लेकिन दोनों की शादी की तस्वीरें कहीं से भी लीक न हो जाए इसके लिए सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है । पुलिस सुरक्षा के सभी इंतजाम का जायजा ले रही है । साथ ही सभी पैपराजी को चेतावनी दी गई है कि वह तस्वीरों को क्लिक करने के लिए किसी की गाड़ी को ब्लॉक ना करें ।
खबरों की मानें तो, आज सोशल मीडिया के जरिए रणबीर-आलिया अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं ।