देश में 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है । और हर पार्टी चाह रही है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे और अपने बहूमूल्य मत का दान करे । युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने की खातिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से मतदान करने की अपील करना शुरू कर दिया है । सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले नरेंद्र मोदी ने युवाओं से मतदान का कर्तव्य निभाने के लिए ट्विटर पर अपील की । इस मामले में नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट करके अपील की कि यंग जनरेशन बॉलीवुड से प्रभावित रहती है, लिहाज़ा डेमोक्रेसी और देश को मजबूत बनाने के लिए वो उल्लेखनीय योगदान कर सकते हैं । मोदी ने फिल्मी कलाकारों, सिंगर्स, नेताओं, खिलाड़ियों और मीडिया को टैग कर ट्विटर पर मत का मह्त्व बताते हुए मतदान की अपील की है ।

PM नरेंद्र मोदी की बॉलीवुड से फ़िल्मी अंदाज में 'वोटिंग अपील', वोट करने के लिए आपका जोश हाई कर देगी

युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करेगी नरेंद्र मोदी की वोटिंग अपील

युवाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करते हुए मोदी ने बॉलीवुड से मदद मांगी है । मोदी ने अपने ट्वीट में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शंकर महादेवन, विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों से लोगों को वोटिंग का महत्व समझाने का आग्रह किया है ।

मोदी का हर ट्वीट फ़िल्मी अंदाज में था

फ़िल्मी अंदाज में ट्वीट करते हुए मोदी ने लिखा, "मेरे दोस्त रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल । कई युवा आपकी प्रशंसा करते हैं । उन्हें यह बताने का समय आ गया है- अपना टाइम आ गया है और ये समय है आपके पास के वोटिंग सेंटर पर जोश हाई करने का ।"

बॉलीवुड सिंगर्स को लता मंगेशकर और ए आर रहमान से भी पीएम मोदी ने अपील की है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''मैं विनम्रतापूर्वक आप से अनुरोध करता हूं कि वे 2019 के चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें । एक वोट लोगों की आवाज सुनने का एक शानदार तरीका है ।''

पीएम ने लिखा- एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा आगामी चुनावों के लिए लोगों को वोटिंग करने के लिए आग्रह करें । प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों के रूप में, जिनके काम को कई लोगों ने सराहा है, मुझे यकीन है कि उनके मैसेज का हमारे नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।''

'एक्टर मनोज बाजपेयी और सिंगर शंकर माहदेवन आपकी टैलेंट और स्किल ने लाखों लोगों को एंटरटेन किया हैं और भारत को गर्व महसूस कराया है । आपकी आवाज का व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है । कृपया मतदाता जागरुकता बढ़ाने और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करके हमारे लोकतंत्र को शक्ति प्रदान करें ।'

'डियर अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना, एक वोट की शक्ति अपार है और हम सभी को इसके महत्व पर जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है । थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपहिट कथा बनाइए ।'

सलमान खान और आमिर खान से भी पीएम ने अपील की है । उन्होंने लिखा- वोटिंग ना केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारी ड्यूटी भी है । डियर सलमान खान और आमिर खान अपने अंदाज में ये देश के युवा को मोटिवेट और इंस्पायर करने का समय है । ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें ।''

मोदी ने ट्वीट किया- अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से आग्रह है कि आने वाले चुनावों में अधिक मतदाता जागरुकता और भागीदारी सुनिश्चित करें । क्योंकि... यह सब आपके लोकतंत्र को प्यार करने और इसे मजबूत करने के बारे में है ।