राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 3 इडियट्स बॉलीवुड की मोस्ट आइकॉनिक फिल्मों में से एक है । साल 2009 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ थे बल्की फ़ैन्स की भी ऑल टाइम फेवरेट फ़िल्म बनकर उभरी । आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया था । वहीं फैंस काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की भी डिमांड कर रहे थे । और अब इस बारें में 3 इडियट्स की ‘पिया’ यानि करीना कपूर ख़ान ने एक बड़ा हिंट दिया है ।
करीना कपूर ख़ान ने दिया 3 इडियट्स के सीक्वल का हिंट
3 इडियट्स की ‘पिया’ यानी करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहती हैं, “कुछ तो गड़बड़ है, लेकिन ये मत कहना कि ये शरमन जोशी की मूवी के प्रमोशन के लिए था । मुझे लगता है कि ये तीनों सीक्वल के बारे में प्लान कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ ये तीन, मेरे बिना कैसे कर सकते हैं ? लगता है बोमन को इस बारे में पता होगा । आखिर चल क्या रहा है, यह बिल्कुल सीक्वल ही लग रहा है ।”
करीना ही नहीं फिल्म में वायरल का बेहद पॉपुलर किरदान निभाने वाले एक्टर बोमन ईरानी ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर 3 इडियट्स के सीक्वल पर बड़ा हिंट दिया है । हालांकि उन्होंने भी हैरानी जताते हुए वीडियो शेयर कर कहा, “तुम लोग वायरस के बिना 3 इडियट्स के बारे में सोच भी कैसे सकते हो ? ये तो अच्छा है कि करीना ने मुझे फोन करके बता दिया । नहीं तो मुझे तो पता ही नहीं चलता । ये फेयर नहीं है । इस तरह का कुछ पक रहा है और हमें इंफॉर्म भी नहीं किया गया । ये फ्रेंडशिप है क्या । मैं तो सोच रहा था हम दोस्त हैं । मुझे नहीं लगता जावेद को भी इस बारे में पता है । भाई जावेद को फोन लगा । प्लीज कट मैं नहीं चाहता मेरा गुस्सा दुनिया देखे ।”
करीना के इस वीडियो के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द 3 इडियट्स का भी सीक्वल देखने को मिल सकता है । माना जा रहा है कि करीना ने जो तस्वीर शेयर की है वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का है ।
बता दें कि कुछ दिनों पहले राजकुमार हिरानी ने भी मीडिया से बातचीत में इस खबर को कंफर्म किया था कि 3 इडियट्स का सीक्वल आएगा । उन्होंने फ्रेंचाइजी को लेकर कहा था कि अभी इसकी स्क्रिप्टिंग चल रही है । इसके लिए वे अपने को-राइटर अभिजात जोशी के साथ काम कर रहे हैं । डायरेक्टर ने फिल्म की कास्ट, प्लॉट और ये कब फ्लोर पर जाएगी इस डिटेल का खुलासा नहीं किया था ।