देश द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ एक कठिन वक़्त से गुज़रने के कारण, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जरूरतमंद मरीजों को सुविधा प्रदान कर रहे एनजीओ में पैसे दान करके हर तरह से संभव मदद का हाथ आगे बढ़ाया है । फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर एनजीओ की एक संक्षिप्त सूची साझा है जहाँ एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डोनेट किया है ।

फरहान अख्तर ने शेयर की ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर क्वारन्टीन मरीजों के लिए भोजन व दवा मुहैया करवाने वाली एनजीओ की लिस्ट

फरहान अख्तर ने बढ़ाया मदद का हाथ

हेमकुंट फाउंडेशन, डॉक्टर फॉर यू, मिशन वायु, रसोई ऑन व्हील्स, गिव इंडिया, होप वेलफेयर ट्रस्ट, एसबीएस फाउंडेशन, सत्यार्थ सोशियो कुछ ऐसे संगठन हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ क्वारन्टीन मरीजों के लिए भोजन और वायरस से लड़ रहे लोगों को दवा मुहैया करवाते हैं।

9fdee5fd-804b-4f63-9bfb-2282266a8820 72fd393e-89b1-4c23-94c2-e6be97535ba4 5710f730-a582-443b-9403-934b62372ff7

एक्सेल एंटरटेनमेंट, रितेश सिधवानी और फरहान द्वारा इन सभी ऑर्गनाइजेशन को वेरीफाई किया गया है और इस जानकारी को साझा करने का महत्व यह है कि अब आम लोग जानते है कि उन्हें किस जगह का रुख करना है।