अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सुनामी लेकर आईं है की हर बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म इसके आगे फीकी पड़ गई है । आलम ये है कि, सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2: द रूल का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है । रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की । ये कहना गलत नहीं होगा की, अल्लू अर्जुन का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच हर दिन बढ़ता जा रहा है ।
अल्लू अर्जुन का बॉक्स ऑफिस पर राज
पुष्पा 2: द रूल ने अपनी रिलीज के पहले दिन, गुरुवार को 72 करोड़ रू, दूसरे दिन शुक्रवार को 59 करोड़ रू, तीसरे दिन शनिवार को 74 करोड़ रू और चौथे दिन रविवार को 86 करोड़ रू का रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन किया । पुष्पा 2 का हिंदी वर्जन चार दिनों में कुल 291 करोड़ रू का कारोबार कर चुका है ।
दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुई पुष्पा: द राइज की ज़बरदस्त सफलता के बाद उम्मीद लगाई गई थी की फ़िल्म के सेकेंड पार्ट पुष्पा 2: द रूल को अच्छी ओपनिंग मिलेगी । लेकिन पुष्पा 2 ने उससे कहीं ज़्यादा कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया । पुष्पा 2: द रूल का हिंदी वर्ज़न अपने पहले चार दिनों में ही 300 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुँच गया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है । वहीं सिंगल डे में 86 करोड़ रू की कमाई हिंदी मार्केट में अब तक की सबसे बड़ी सिंगल डे कमाई है। ऐसा करके पुष्पा 2 ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले चौथे दिन 80.10 करोड़ रुपए कमाकर इस लिस्ट में टॉप किया था । जवान ने तीसरे और पहले दिन क्रमश: 77.83 करोड़ और 75 करोड़ रुपए कमाकर लिस्ट में तीसरा और चौथा नंबर भी हासिल कर लिया है ।
एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप फिल्में :-
पुष्पा 2 – 86 करोड़ रु
जवान – 80.10 करोड़ रु
एनिमल – 70.69 करोड़ रु
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने यकीनन बॉक्स ऑफिस पर नया बेंचमार्क सेट किया है । पुष्पा 2 की वाइल्ड फायर परफॉर्मेंस ने फ़िल्म को सबसे ज़्यादा और सबसे तेज कमाई करने वाली फ़िल्म बना दिया है । पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेजी से 500 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन फिल्म भी बन गई है । इसी के साथ पुष्पा 2 की सक्सेस ने अल्लू को मोस्ट डिमांडिंग एक्टर बना दिया है ।