सी साजन राज कुरूप, संस्थापक और एमडी क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट, और प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी ने एपिक ड्रामा श्री राधा रमणम (SRR) फ़िल्म अनाउंस की है । यह महाकाव्य ड्रामा फिल्म भगवान श्री कृष्ण पर आधारित एक ग्लोबल थिएट्रिकल फीचर फिल्म होगी । श्री राधा रमणम (SRR) भगवान श्री कृष्ण के प्रेम की मैजिकल कहानी को दर्शाया जाएगा । इस कहानी को अवॉर्ड विनिंग लेखक प्रकाश कपूरिया और राम मोरी ने लिखा है । इस फिल्म के रिसर्च और डेवलपमेंट में दो वर्षों से अधिक का समय लगा चुका है, ताकि फिल्म में दिखाए जाने वाले विवरण शास्त्रों और पुस्तकों के अनुसार सही हो । क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की यह पहली भारत-UK-US के साथ पार्टनरशिप योजना है। लंदन में इसके समूह कंपनी और लॉस एंजेलिस में पार्टनरशिप कर भारतीय कहानियों को दुनियाभर में ले जाने का लक्ष्य है ।

रामायण के बाद अब आएगी भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम पर आधारित फ़िल्म- श्री राधा रमणम ; लंबी रिसर्च के बाद क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट और अमीष त्रिपाठी ने अनाउंस की एपिक फ़िल्म ; फरवरी 2026 में ग्लोबल लेवल पर होगी रिलीज

भगवान श्री कृष्ण के प्रेम पर आधारित फ़िल्म श्री राधा रमणम

दिग्गज निर्माता और क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की CEO, शोभा संत के नेतृत्व में, इस फ़िल्म में पौराणिकता विशेषज्ञ और फिल्म निर्माता हार्दिक गज्जर और प्रमुख सिनेमेटोग्राफर आयानांका बोस जैसे विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है । वैंकूवर, लॉस एंजेलिस और मुंबई स्थित तीन स्टूडियोज के VFX कलाकारों को एक साथ लाया गया है ताकि प्राचीन वृंदावन, बरसाना और द्वारका के शानदार मिथकीय चित्रों को पुनः जीवित किया जा सके । प्री-प्रोडक्शन और VFX एसेट का काम पहले से ही शुरू हो चुका है और फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होगी । यह फिल्म फरवरी 2026 में दुनियाभर के थिएटर में प्रदर्शित होगी ।

क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट के संस्थापक और एमडी, C. साजन राज कुरुप ने कहा, “वैश्विक स्तर पर भारतीय कहानियाँ सुनाना हमारा मिशन है और विशेष रूप से वर्तमान समय में भगवान श्री कृष्ण की प्रेम कथा से बेहतर कहानी और क्या हो सकती है । जैसा कि कहते हैं, मुश्किल समय में प्रेम आत्माओं को शुद्ध करने की सबसे अच्छी भाषा है । भगवान श्री कृष्ण की कहानी करुणा, प्रेम और सुरक्षा की बात करती है । हमें खुशी है कि अमीष त्रिपाठी और अन्य मजबूत और उत्साही ग्लोबल टीम के साथ हम इस परियोजना को जीवित करने में सक्षम हैं ।

रामायण के बाद अब आएगी भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम पर आधारित फ़िल्म- श्री राधा रमणम ; लंबी रिसर्च के बाद क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट और अमीष त्रिपाठी ने अनाउंस की एपिक फ़िल्म ; फरवरी 2026 में ग्लोबल लेवल पर होगी रिलीज

लेखक-निर्माता, अमीष त्रिपाठी ने कहा, “पारंपरिक भारतीय कहानियाँ एक गहरे कथा में समाहित होती हैं जिसमें आप आनंदपूर्वक खो सकते हैं, साथ ही यह कहानियां आपको गहरे सबक भी सिखाती हैं, ताकि आप बेहतर जीवन जी सकें । मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद है, न केवल इसके बेहतरीन स्केल और रिसर्च, बल्कि इस बात के लिए कि यह हमें भगवान श्री कृष्ण की कहानी के माध्यम से प्रेम के विभिन्न पहलुओं को एक्सप्लोर करने में मदद करती है। यह फिल्म भारत से विश्व तक प्रेम की परिभाषित कहानी होगी; प्रेम की कहानियों की प्रेम कहानी... मैं इस फिल्म से जुड़े होने पर गर्व महसूस करता हूँ।

रामायण के बाद अब आएगी भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम पर आधारित फ़िल्म- श्री राधा रमणम ; लंबी रिसर्च के बाद क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट और अमीष त्रिपाठी ने अनाउंस की एपिक फ़िल्म ; फरवरी 2026 में ग्लोबल लेवल पर होगी रिलीज

क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट की भारत-UK-US पार्टनरशिप परियोजना है, जो कंपनी की उस भावना को दर्शाती है जिसमें भारतीय कहानियों को दुनिया भर में ले जाने का लक्ष्य है, लंदन में अपनी समूह कंपनी और लॉस एंजेलिस में पार्टनरशिप से स्ट्रेंथ प्राप्त करेगी।

क्रिएटर्स इंक लंदन (CI) का भी 'श्री राधा रमणम' (SRR) प्रोजेक्ट को मजबूत सपोर्ट है, ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए उसकी सामग्री क्यूरेशन की ताकत का लाभ उठाया जा सके। हाल ही में, CI लंदन को एक बड़ी सफलता मिली थी, जब वार्नर HBO ने उनके दुनिया भर में जमकर सराही गई डॉक्यूमेंट्री 'द कमांडेंट्स शैडो' को अधिग्रहित किया था, जिसे कंपनी ने नील ब्लेयर की सैंडस्टॉर्म प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप में बनाया था। दोनों, जानी गेस्ट, CEO क्रिएटर्स इंक, और C. साजन राज कुरुप, लंदन कंपनी के प्रमुख शेयरधारक और डॉक्यूमेंट्री के क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत थे।

डेविड उंगर के आर्टिस्ट इंटरनेशनल ग्रुप इस प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व अमेरिका में करेगा और पहले ही कुछ प्रमुख प्रदर्शकों के साथ फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर बातचीत भी शुरू कर चुके हैं, इससे यह प्रोजेक्ट भारत से अमेरिका में सबसे बड़ा विदेशी रिलीज़ बन सकता है। क्रिएटिवलैंड स्टूडियोज एंटरटेनमेंट ने हाल ही में डेविड उंगर के आर्टिस्ट इंटरनेशनल के साथ एक जॉइंट वेंचर पार्टनरशिप (संयुक्त उद्यम साझेदारी) की है, ताकि भारतीय प्रतिभाओं को विश्वभर में शो-केस किया जा सके ।