बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई कर रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान को दर्शकों का अटूट प्यार मिल रहा है । देश ही नहीं विदेश में भी पठान का डंका बज रहा है । बॉक्स ऑफ़िस पर हर दिन इतिहास रच रही पठान फ़ाइनली दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाने में कामयाब हुई । शाहरुख खान के कमबैक, गाने, एक्शन, शाहरुख-दीपिका की सिजलिंग केमिस्ट्री, शाहरुख-जॉन के बीच मुक़ाबले के अलावा एक और चीज़ है जो पठान को देखने लायक़ बनाती है और वो है शाहरुख और सलमान का साथ स्क्रीन पर नज़र आना । करण अर्जुन की जोड़ी शाहरुख और सलमान को दर्शक काफ़ी पसंद करते हैं और पठान में दोनों के एक्शन सींस देख फ़ैंस को डबल सरप्राइज़ मिला ।

EXCLUSIVE: पठान में शाहरुख खान और सलमान खान के सीन को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए एक बार नहीं कई बार लिखा गया ; डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने किया रिवील

शाहरुख खान और सलमान खान 

पठान में सलमान ने पठान को बचाने के लिए टाइगर के रूप में कैमियो के रूप में एंट्री ली । दोनों के एक्शन सींस के अलावा जो देखने लायक़ बात थी वो थी दोनों के बीच मज़ाक़िया बातचीत जो यकीनन ह्यूमर लेकर आई । पठान के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में शाहरुख और सलमान की उस बातचीत के बारें में कई खुलासे किए हैं ।

अब्बास टायरवाला ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि उन्हें इसके लिए काफ़ी एतिहात बरतनी थी । उन्होंने कहा, “जब शाहरुख और सलमान पठान और टाइगर के रूप में एक साथ स्क्रीन पर होते हैं तो इसे हैंडल करना इतना आसान नहीं है । एक ओर दर्शकों का मनोरंजन करना है और वहीं दूसरी ओर आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि दर्शक शाहरुख और सलमान में ही न उलझ जाएँ और पठान और टाइगर को भूल जाएँ । इसलिए इसमें संतुलन बनाना बहुत ज़रूरी है ।

टायरवाला ने बताया कि हमें इस बता का ख़्याल रखना है की पठान शाहरुख की फ़िल्म है ।क्योंकि टाइगर को फ़िल्म में एंट्री लेनी है इसलिए ऐसा नहीं कर सकते की सारा ध्यान सलमान की तरफ़ हो जाए और शाहरुख को कम महत्व मिले । लेकिन वहीं सलमान शाहरुख़ की फ़िल्म में स्पेशल एंट्री ले रहे हैं इसलिए ऐसा कुछ होना चाहिए की दर्शक दोनो को देख रोमांचित हो जाए ।

उन्होंने आगे कहा, “इस संतुलन को बनाने के लिए दोनों के सीन कई बार लिखे गए । लेकिन सौभाग्य से, आदि उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और सिद्धार्थ इंडस्ट्री से काफ़ी सालों से जुड़े हुए हैं और उनकी काफ़ी सालों से दोस्ती है । इसलिए उन दोनों ने अपने आइडिया दिए साथ ही कई लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया और नए नए आइडिया दिए । किसी भी अन्य दृश्य से कहीं अधिक वह दृश्य बहुत ही सहयोगात्मक भावना से लिखा और बनाया गया था । कोई एक व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मैंने सब कुछ सोचा ।