सिंबा जैसी हिट फ़िल्म देने के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह अपने फ़ेवरेट फ़िल्ममेकर रोहित शेट्टी के साथ उनके कॉमेडी वर्स को आगे बढ़ाने वाली फ़िल्म सर्कस में कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे । रणवीर सिंह रोहित शेट्टी के कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हैं । वह पहली बार इस फ़िल्म में डबल रोल में नज़र आएंगे । हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में रणवीर ने बताया की उन्होंने सर्कस की शूटिंग कोविड प्रोटोकॉल के बीच पूरी की जब कोरोना महामारी पीक पर थी । 

EXCLUSIVE-Ranveer-Singh-praises-Rohit-Shetty-for-commencing-Circus-shoot-amid-stringent-COVID-protocols-All-credits-to-him-to-have-the-fortitude

कोविड प्रोटोकॉल के बीच हुई रणवीर सिंह स्टारर सर्कस की शूटिंग 

बॉलीवुड हंगामा के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में रणवीर ने सर्कस की शूटिंग को याद कर कहा की उन्होंने अपनी फ़िल्म की शूटिंग तब की जब कोरोना महामारी पीक पर थी और जिसकी वजह से कोरोना प्रोटोकॉल भी बहुत तगड़ा था । रणवीर ने कहा, “कोविड प्रोटोकॉल तो बहुत भारी था यार । रोहित शेट्टी उन फ़िल्मेमेकर्स में से एक थे जिन्होंने कोरोना के बाद फ़िल्म पर काम शुरू किया था । हमने महसूस किया की फ़िल्म बिज़नेस ज़्यादा दिनों तक बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि इस पर कई लोगों की रोज़ी रोटी निर्भर है ।

रणवीर ने आगे कहा, “कोरोना के कारण सख़्त प्रोटोकॉल फोलो करने पड़ रहे थे । लेकिन एक बार जब हम सेट पर होते थे, तो हमारे पास वॉकवे था और सभी तरह की स्टीम मशीनें थीं और हम भाप इत्यादि लेते थे। तो ये सब हैक्टिक प्रोटोकॉल जैसा था । एक बार जब आप सेट पर होते हैं, तो बस फिर आप उसमें रम जाते हैं ।

सर्कस की बात करें तोरणवीर के अलावा इस फ़िल्म में वरुण शर्माजैकलीन फ़र्नाडिजपूजा हेगड़ेसिद्धार्थ जाधवजॉनी लीवरसंजय मिश्राव्रजेश हिरजीविजय पाटकरसुलभा आर्यमुकेश तिवारीअनिल चरणजीतअश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा जैसे किरदार नज़र आएंगे । गुलशन कुमारभूषण कुमार की टी-सीरीज और रोहित शेट्टी द्दारा प्रोड्यूस सर्कस को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है । यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी ।