पिछले साल स्लीपर सुपरहिट मुंज्या के बाद से शर्वरी बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग अभिनेत्री में से एक बन गई हैं । लगभग हर शैली की फ़िल्में कर रहीं शर्वरी जहाँ एक तरफ़ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की नेक्स्ट वुमन स्पाई थ्रिलर अल्फ़ा में एक्शन पैक्ड रोल में नजर आने वाली हैं वहीं अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, शर्वरी को 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक, डॉन 3 के लिए फ़ीमेल लीड साइन किया है । मुंज्या, महाराज और फिर वेदा के बाद शर्वरी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है । पहले अल्फ़ा और अब डॉन 3 से वह अपने करियर को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली हैं ।

EXCLUSIVE: डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट शर्वरी की एक्शन पैक्ड एंट्री कंफर्म्ड ; अल्फा के बाद शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग

डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट शर्वरी

डॉन 3 में उनके होने की चर्चा काफी समय से चल रही है। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “शर्वरी और एक और अभिनेत्री पर विचार किया जा रहा था। लेकिन वह इस भूमिका को पाने में सफल रही हैं । एक्सेल एंटरटेनमेंट की टीम उन्हें लेकर उत्साहित है । शर्वरी भी इतनी बड़ी फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं और इसलिए भी क्योंकि यह अल्फा से अलग है, हालांकि दोनों ही शानदार एक्शन फ़िल्में हैं ।”

डॉन 3 के साथ, प्रतिभाशाली अभिनेत्री शर्वरी के पास अब तीन सफल फ़िल्म फ्रैंचाइज़ हैं । मुंज्या बहुचर्चित मैडॉक हॉरर कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा हैं । एक सूत्र ने कहा, “हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि वह महा मुंज्या और इस यूनिवर्स की किसी अन्य फ़िल्म के साथ वापस आएंगी । इस बीच, अल्फा, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है; इसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। और डॉन 3 भी एक ऐसी सीरीज़ से संबंधित है जिसे लोगों से बहुत प्यार मिला है ।”

इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने आगे कहा, “शर्वरी अपनी स्क्रिप्ट को समझदारी से चुन रही हैं और खुद को ऐसी फिल्मों से जोड़ रही हैं जो दर्शकों को उत्साहित करेंगी । अल्फा और डॉन 3 के अलावा, ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने इम्तियाज अली की अगली फिल्म भी साइन की है। ऐसा करके, वह अलग-अलग शैलियों में भी हाथ आजमा रही हैं ।”

फिल्म कब फ्लोर पर आएगी, इस बारे में सूत्र ने जवाब दिया, “निर्माता 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं । तब तक, शर्वरी अल्फा के प्रमोशन से भी फ्री हो जाएंगी; फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी । वहीं उम्मीद है कि रणवीर सिंह आदित्य धर की एक्शन थ्रिलर की रिलीज से भी फ्री हो जाएँगे । फरहान अख्तर की 120 बहादुर 21 नवंबर को रिलीज होगी । विक्रांत मैसी, जो खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं, भी तब तक अपने सारे कमिटमेंट्स पूरे कर लेंगे ।”