फिल्‍म 'छलिया' का निर्माण करने वाली स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी का आफिस मुंबई दिल्ली मे पहले से है इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रमुख कार्यालय का भव्‍य शुभारंभ किया। इस मौके पर अभिनेता हर्ष ठाकुर, निर्माता गौतम सिंह, लेखक एस. के. चौहान, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, म्यूजिक डायरेक्टर राजेश दुबे आदि उपस्थित रहे। सबों ने इस कार्यालय के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।

'छलिया' का निर्माण कंपनी स्टार वर्ल्ड ने खोला लखनऊ में अपना प्रमुख कार्यालय

आपको बता दें कि लखनऊ में खुले इस प्रमुख कार्यालय का मकसद भोजपुरी फिल्‍म ‘छलिया’ के प्रमोशन के अलावा स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी का स्‍थानीय स्‍तर पर कारोबार को आगे बढ़ाना और स्‍थानीय प्रतिभाओं को तराशना है। इस बाबत गौतम सिंह ने बताया कि स्‍टार वर्ल्‍ड कंपनी का क्षेत्रीय स्‍तर खुल जाने से यहां के स्‍थानीय कलाकारों और छोटे मेकरों को काफी फायदा होने वाला है। वहीं, हम अपनी आने वाली फिल्‍मों का डिस्‍ट्रब्‍यूशन और एग्‍जीवीशन इस कार्यालय से आसानी से कर पायेंगे।

गौतम सिंह की मानें तो उत्तर प्रदेश में फिल्‍मों की मेकिंग का बेहतरीन माहौल है, जिसका श्रेय यूपी सरकार को जाता है। तभी हम आज यहां अपना कार्यालय खोल सकें हैं, जो उत्तर प्रदेश की कला और संस्‍कृति को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होगी। फिलहाल हम अपनी फिल्‍म ‘‍छलिया’ के प्रमोशन पर फोकस कर रहे हैं, जिसे हम जल्‍द ही रिलीज करने वाले हैं।

STAR WORLD COMPANY NEW OFFICE OPENING IN LUCKNOW (3)

आपको बता दें कि स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के निर्माता गौतम सिंह हैं। फ़िल्म में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू, यामिनी सिंह, ऋतु सिंह, कनक यादव, निशा झा, हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव,अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।

thumbnail_STAR WORLD COMPANY NEW OFFICE OPENING IN LUCKNOW (4)

फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बेहतरीन लोकेशन पर हुई। फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चौहान,म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्‍म के लिरिक्‍स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं।