तापसी पन्नू की फ़िल्म लूप लपेटा का सेट इस तरह हुआ प्लास्टिक-मुक्त

Dec 18, 2020 - 17:23 hrs IST

तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अभिनीत लूप लपेटा के निर्माताओं ने पर्यावरण की दृष्टि से सचेत रहने के लिए सेट पर प्लास्टिक की बोतलों को दूर कर स्टील की बोतलें उपलब्ध कराई हैं । इस तरह से तापसी पन्नू अभिनीत लूप लपेटा के सेट को प्लास्टिक-मुक्त रखने की कोशिश की गई है ।

तापसी पन्नू ने शुरू की लूप लपेटा की शूटिंग

तापसी ने हाल ही में अपने नाम के साथ एक बोतल की तस्वीर साझा की और लिखा, “लूप लपेटा के सेट पर हमें प्लास्टिक मुक्त रखते हुए ।”

2021 की सबसे उच्च प्रत्याशित फिल्मों में से एक कल्ट क्लासिकरन लोला रन की अडेप्टेशन फ़िल्म लूप लपेटा की हाल ही में मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी गई है ।

इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष महेश्वरी ने किया है ।

Related Articles

Recent Articles