रिलीज से पहले फ़िल्म रनिंग शादी डॉट कॉम का नाम बदलकर हुआ रनिंगशादी

Feb 13, 2017 - 07:27 hrs IST

आगामी फ़िल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' के नए निर्देशक अमित रॉय को उनकी फ़िल्म रिलीज होने से ठीक पहले अपनी फ़िल्म का नाम बदलना पड़ा । अब इस फ़िल्म को 'रनिंग शादी डॉट कॉम' के नाम से नहीं जाना जाएगा । इस फ़िल्म के सह-निर्माता सुजीत सरकार का कहना है कि, "फ़िल्म के टाइटल में इतना बड़ा कोई बदलाव नहीं किया गया है । हमने सिर्फ़ 'डॉट कॉंम', को फ़िल्म के टाइटल से हटा दिया है । अब इस फ़िल्म का नाम है 'रनिंगशादी' ।”

मशहूर मैट्रीमॉनियल साइट के फ़िल्म के नाम को लेकर आपत्ती उठाए जाने के बाद फिल्म के निर्माताओं को इस फिल्म का नाम बदलने के लिए विवश होना पड़ा । इस फ़िल्म के करीबी सूत्रों के मुताबिक, "सह-निर्माता सुजीत सरकार और विक्रम मल्होत्रा इसको लेकर लड़ाई कर सकते थे । लेकिन इसके लिए समय नहीं था । वे फ़िल्म की रिलीज को टालना नहीं चाहते थे ।”

इस फिल्म की तकनीकी टीम ने फ़िल्म की प्रचार सामग्री में से 'डॉट कॉंम' शब्द को हटाने के लिए दिन-रात एक कर दिए । विक्रम मल्होत्रा और सुजीत सरकार के प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म के रिलीज अप्रभावित रहेगी ।

Related Articles

Recent Articles