पद्मावती को सेंसर प्रमाणपत्र देने में फ़िर से आई अड़चन

Dec 16, 2017 - 09:11 hrs IST

ऐसा लगता है कि संजय भंसाली की पद्मावती के लिए सेंसर प्रमाणपत्र की वजह से फ़िल्म कम से कम कुछ और वक्त के लिये टल जायेगी । सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के करीबी सूत्रों का कहना है कि इस सप्ताह पद्मावती को देखने के लिए सेंसर बोर्ड की योजना आखिर में टाल दी दी गई है। सूत्रों के अनुसार इसका कारण ये है कि पद्मावती के प्रोड्यूसर्स द्दारा सेंसर प्रमाण पत्र की अर्जी में जो डिसक्लेमर दिया गया है उससे नए सवाल खड़े हो गए हैं ।

सीबीएफसी के करीबी सूत्र के मुताबिक, “हम डिटेल्स का खुलासा नहीं कर सकते हैं । लेकिन पद्मावती के आवेदन पत्र पर नए डिसक्लेमर ने एक नई बहस छेड़ दी है कि कैसे फिल्म को देखने और प्रमाणित करने की आवश्यकता है । अभी इस समय हम सिर्फ़ इतना खुलासा कर सकते हैं कि यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें हस्तक्षेप करने के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है ।”

सेंसर प्रमाणन की प्रक्रिया में बाधा डालने वाली इन बढती हुई जटिलताओं के चलते, यह असंभव लगता है कि निकट भविष्य में पद्मावती को रिलीज किया जाएगा ।

Related Articles

Recent Articles