संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को 21 साल बाद एक साथ लाएगी करण जौहर की कलंक

Apr 18, 2018 - 07:06 hrs IST

फ़ाइनली, करण जौहर ने अविश्वसनीय स्टार कास्ट के साथ अपनी ऐतिहासिक-महत्वाकांक्षी फ़िल्म का ऐलान कर दिया है । इस फ़िल्म की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें काफ़ी लंबे समय बाद माधुरी दीक्षित और संज़य दत्त की जोड़ी एक साथ नजर आएगी । इसके अलावा इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । इस एपिक फ़िल्म को अभिषेक वर्मन, जिसने 2 स्टेट्स फ़िल्म को निर्देशित किया था, द्दारा निर्देशित किया जाएगा । 1940 की पृष्ठभूमि पर बेस्ड इस एपिक फ़िल्म का नाम हैं कलंक । यह फ़िल्म 15 साल पहले करण जौहर और उनके पिता यश जौहर द्दारा शुरू की जानी थी, लेकिन अब 15 साल बाद आखिरकार इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है । कलंक को अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा ।

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ कई बड़े सितारें भी आएंगे नजर

आपको बता दें कि, अभिषेक की इस फिल्म में संजय दत्त के साथ श्रीदेवी को कास्ट किया गया था, लेकिन अचानक उनके निधन के बाद माधुरी को फाइनल किया गया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म का नाम शिद्दत था । फ़ोक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शस और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फ़िल्म के लिए ये तीनों प्रोडक्शन हाउस पहली बार साथ काम करेंगे ।

गौरतलब है कि, संजय और माधुरी की जोड़ी एक समय पर बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है । दोनों ने साजन, खलनायक जैसी फिल्में साथ की हैं । अब 21 साल बाद ये जोड़ी फिर एक बार स्क्रीन शेयर कर रही है । संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित की आखिरी फिल्म महानता थी, जो कि 1997 में रिलीज हुई थी ।

अब से कुछ देर पहले ही इस फ़िल्म का पहला पोस्टर सामने आया है। अगर इस पोस्टर को ध्यान से देखें तो बैकड्राप में एक खंडहर नुमा आकृति दिख रही है और पहली नज़र में यह रहस्य से भरी हुई कोई दुनिया जान पड़ती है ।

इसे पहले करण जौहर के पिता बनाने वाले थे

इस खबर की पुष्टि करते हुए करण जौहर ने कहा कि, ''‘कलंक’ की यात्रा उनके लिए बेहद भावुक यात्रा रही है जो उनके साथ पिछले पंद्रह वर्षों से जुडी हुई है! करण के मुताबिक उनके पिता इस पर प्री प्रोडक्शन का काम कर रहे थे और अब उन्हें गर्व है कि अभिषेक बर्मन के सक्षम निर्देशन में यह फ़िल्म बनाई जायेगी!''

साजिद नाडियाडवाला कहते हैं कि, ''2014 में 18 अप्रैल को टू स्टेट्स रिलीज हुई थी और अब ठीक चार साल बाद 18 अप्रैल को हम कलंक की शुरुआत करने जा रहे हैं । सच कहूं तो यह एक एतिहासिक फिल्म होगी जो हम सभी के लिए स्पेशल है ।''

यह भी पढ़ें : माधुरी दीक्षित ने ली श्रीदेवी की जगह, जाह्नवी कपूर ने कहा 'थैंक्यू'

फ़ोक्स स्टार स्टूडियोज के विजय सिंह कहते हैं कि, "इंडस्ट्री के पावरहाउस माने जाने वाले, धर्मा प्रोडक्शन और नाडियाडवाला ग्रैंडसन के साथ हमारी रचनात्मक और सामरिक भागीदारी, काफ़ी सफ़ल और सम्मानीय रही है । जहां धर्मा के साथ हमने 100 करोड़ वाली हिट फ़िल्में जैसे बद्रीनाथ की दुल्हनिया और ए दिल है मुश्किल दी वहीं नाडियाडवाला के साथ हमने ब्लॉकबस्टर फ़िल्म जुड़वा 2 और बागी 2 दी । हम फ़ोक्स स्टार स्टूडियोज के माध्यम से कलंक फ़िल्म को प्रस्तुत करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।''

इस फ़िल्म की शुरूआत अप्रैल के अंत में शुरू होगी ।

Related Articles

Recent Articles