ॠतिक रोशन की सुपर 30 अब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी हुई टैक्स फ़्री

Aug 2, 2019 - 12:39 hrs IST

ऋतिक रोशन अभिनीत सुपर 30 अपनी प्रेरणादायक कहानी के साथ देशभर में धूम मचा रही है और फ़िल्म में अपने दमदार अभिनय के साथ ऋतिक रोशन प्रशंसा का पात्र बने हुए है । फ़िल्म की सकारात्मक कहानी को देखते हुए इसे भारत के कई प्रमुख राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है और अब इस सूची में हरियाणा और जम्मू कश्मीर का नाम भी शामिल हो गया है ।

ॠतिक रोशन सुपर 30 की सफ़लता से बहद खुश हैं

इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र में टैक्स-फ्री करने के बाद, अब हरियाणा और जम्मू कश्मीर की सरकार ने भी सुपर 30 को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी है ।

फिल्म को दर्शकों से उत्कृष्ट समीक्षा मिल रही है और सबसे मनोरंजक प्रक्षेपवक्र के साथ फिल्म की प्रेरणादायक कहानी देशवासियों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर दमदार बढ़त के साथ धूम मचा रही है । भारत के उपराष्ट्रपति से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री तक, सुपर 30 को कई भारतीय राजनेताओं द्वारा सरहाया जा रहा है ।

सुपर 30 में समाज के निर्माण और सुदृढ़ीकरण में शिक्षकों के महत्व पर रोशनी डाली गई है और बताया गया है कि कैसे एक व्यक्ति को आकार देने में वे अहम भूमिका निभाते हैं जो बदले में समाज को आकार देता है । एक साहसी जीत की कहानी के रूप में सफल, सुपर 30 ने सभी क्षेत्रों, वर्गों और हर व्यक्ति का दिल अपनी प्रेरक कहानी के साथ जीत लिया है ।

फिल्म में मृणाल ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, अमित साध, नंदीश सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे प्रमुख कलाकार की टोली भी अपने अभिनय के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है ।

यह भी पढ़ें : Super 30 Movie Review: ॠतिक रोशन ने आनंद कुमार के संघर्ष और जीत को दिल से जिया

12 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी यह फ़िल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक अपनी पकड़ बनाये हुए है । दुनिया भर से प्रशंसा और प्यार प्राप्त करते हुए, फ़िल्म 125 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट साबित हो रही है ।

Related Articles

Recent Articles