बद्रीनाथ की दुल्हनिया की शूटिंग खत्म करने के बाद भावुक हुए वरुण-आलिया

Dec 12, 2016 - 10:22 hrs IST

पिछले कुछ महीनों से वरुण धवन और आलिया भट्ट अपनी आगामी फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की शूटिंग में व्यस्त थे । जयपुर< सिंगापुर, मुंबई जैसी कई खूबसूरत जगह पर इस फ़िल्म की शूटिंग की गई ।

पिछले हफ़्ते, आलिया भट्ट और वरुण धवन, ने इस फ़िल्म की शूटिंग एक पेपी डांस नंबर 'तम्मा तम्मा' कर कर खत्म की । हमने आपको पहले ही बताया था कि आलिया भट्ट और वरुण धवन 90 के दशक का संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फ़िल्माया गया गाना 'तम्मा तम्मा लोगे' को एक नए अंदाज में पेश करेंगे ।

आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग पूरी हो चुकी है । और शूटिंग खत्म होने के साथ ही वरुन धवन और आलिया भट्ट फ़िल्म को लेकर और साथ में बिताए पलों को लेकर बहुत भावुक हो गए और दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे का आभार व्यक्त करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की । गौरतलब है कि यह आलिया भट्ट और वरुण धवन की साथ में ये तीसरी फ़िल्म है । इससे पहले दोनों स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में साथ नजर आए थे ।

Related Articles

Recent Articles