1 जून को बॉलीवुड के महशूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया । वाजिद खान के निधन से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री गहरे सदमें में आ गई । पिछले काफ़ी समय से किडनी की समस्या से पीड़ित वाजिद खान के निधन की वजह उनका कोरोना संक्रमित बताया जा रहा था । लेकिन अब उनके भाई साजिद खान और उनके परिवार ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए बताया है कि वाजिद का निधन कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ ।

“वाजिद खान का निधन कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ”, साजिद खान एंड फ़ैमिली ने लिखा इमोशनल पोस्ट

वाजिद खान का पिछले साल सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था

वाजिद के भाई साजिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, “हमारे प्यारे वाजिद का निधन 47 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते 1 जून को रात साढ़े बारह बजे सुराना सेठिया अस्पताल में हुआ । उनका पिछले साल सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और वह थ्रोट इन्फेक्शन का इलाज करवा रहे थे । वाजिद परिवार के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे ।”

इस मुश्किल समय में संगीतकार का भरपूर सपोर्ट करने के लिए फैमिली ने डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया । इसके अलावा परिवार ने उन सारे प्रशंसकों को भी थैंक्स कहा जिन्होंने वाजिद की सलामती के लिए दुआ मांगी ।

View this post on Instagram

A post shared by Sajid And Wajid (@thesajidwajid) on

कई सफ़ल फ़िल्मों में दिया संग़ीत

बता दें कि बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर थी । उन्होंन सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के लिए संगीत दिया था । साजिद-वाजिद की जोड़ी ने एक के बाद एक हिट फिल्म के लिए संगीत दिए । इसमें चोरी चोरी, हेलो ब्रदर, मुझसे शादी करोगी, एक था टाइगर, राउड़ी राठौड़, हाउसफ़ुल 2, पार्टनर, वांटेड, दबंग (1,2 और 3) जैसी फिल्में शामिल हैं । साजिद-वाजिद की जोड़ी ने अभी हाल ही में सलमान खान के लिए 'भाई-भाई' कम्पोज किया था । एक गायक के रूप में वाजिद खान ने 2008 में फिल्म पार्टनर के लिए गाया भी था ।

यह भी पढ़ें : क्या वाजिद खान को पहले ही हो गया था अपनी मौत का एहसास ?

साजिद-वाजिद की जोड़ी को सलमान खान ने अपनी फिल्मों में खूब मौके दिए थे । वाजिद ने अपने संग़ीत करियर की शुरूआत सलमान खान की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से की और अंत भी सलमान खान की फ़िल्म राधे-योर मोस्ट वॉंटेड भाई से की ।