बिना किसी गॉडफ़ादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर सभी को चौंका दिया । सुशांत की मौत अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ गई है । इन्हीं अनसुलझे सवालों को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड़ के हर एंगल को जांच कर रही है । वहीं सुशांत के निधन से कई मुद्दों पर बहस छिड़ गई है जैसे, नेपोटिज्म, इंडस्ट्री में मौजूद राजनीति और खेमेबाजी इत्यादि । कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में मौजूद इन्हीं मुद्दों की वजह से सुशांत को कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था । और इसलिए वह आत्महत्या करने को मजबूर हुए । बहरहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । इसी बीच राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना, मनसे (MNS) ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ़ एक्शन लिया है ।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्शन में आई राज ठाकरे की MNS, कहा- ‘हमारे पास आइए, हम नेपोटिज्म गैंग को तगड़ा सबक सिखाएंगे’

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से गरमाया नेपोटिज्म का मुद्दा

राज ठाकरे की राजनीतिक पार्टी मनसे ने कहा है कि जो फिल्ममेकर या फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी नेपोटिजम के रास्ते पर चलेगा उसे कड़ा सबक सिखाया जाएगा । उन्होंने नेपोटिज्म फेस करने वाले कलाकारों को उनसे संपर्क करने की अपील की है । इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक MNS के महाराष्ट्र वाइस प्रेसिडेंट वागीश सारस्वत ने कहा है कि सुशांत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है । पुलिस को नेपोटिज्म पर सबसे सवाल करना चाहिए, चाहे वो भंसाली हों या कोई भी ।

वागीश ने यह भी कहा कि, 'अगर फिल्म इंडस्ट्री में किसी को प्रताड़ित किया जा रहा है, या कोई गैंग किसी आर्टिस्ट को काम नहीं करने दे रही है, तो उस आर्टिस्ट को MNS से संपर्क करना चाहिए । राज ठाकरे की पार्टी नेपोटिज्म करने वाले को कड़ा सबक सिखाएगी ।'

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में करण जौहर, भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान समेत इन 8 लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज

आपको बता दें कि सुशांत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड के कई लोगों पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है । इतना ही नहीं नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री के 8 लोगों के खिलाफ़ बिहार कोर्ट में केस दर्ज किया गया है ।