34 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, जिसने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फ़िल्में दी, ने 14 जून को फ़ांसी लगाकर आत्महत्या करके पूरे देश को हैरान कर दिया । पिछले कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत और वो भी इस तरह से अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है । बिना किसी गॉडफ़ादर के अपने दम पर मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक चले जाना, वो भी इस तरह, हर किसी को परेशान कर रहा है । कुछ बॉलीवुड सितारों ने खुले तौर पर अपने ट्वीट्स के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह फ़िल्म इंडस्ट्री में मौजूद राजनीति व नेपोटिज्म को ठहराया है । मामला बढ़ता देख सुशांत के आत्महत्या मामले में फिल्म इंडस्ट्री कुछ बड़े लोगों के खिलाफ बिहार कोर्ट में केस दर्ज किया गया है ।
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में गवाह बनीं कंगना रनौत
ऐडवोकेट सुधीर ओझा ने बॉलीवुड के फ़िल्ममेकर करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियावाला, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार और दिनेश विजान के खिलाफ बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराया है । इन पर आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे । इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था ।
इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई को होगी
ओझा द्वारा दायर कीए गए शिकायत पत्र में इन सभी पर आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा कर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज करवाया गया है । इस पत्र में गवाह के रूप में अभिनेत्री कंगना रनाौत का भी नाम दर्ज है । ओझा ने बताया अदालत ने कि इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को मुकर्रर की है ।
एकता कपूर ने लिखा पोस्ट
इस बारें में जानकारी देते हुए ऐडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि, 'मेरी शिकायत में कहा गया है कि सुशांत सिंह को लगभग 7 फिल्मों से बाहर किया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज भी नहीं हुईं । ऐसी परिस्थितियां तैयार की गईं कि उन्हें ऐसा खतरनाक कदम उठाना पड़ा ।'
केस दर्ज होने के बाद एकता कपूर ने सोशल मीडिया में अपना रिएक्शन दिया । एकता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, “सुशी को कास्ट ना करने के लिए केस दर्ज कराने का शुक्रिया । जबकि मैंने ही उसे लॉन्च किया था । इन सभी थ्योरीज से काफी अपसेट हूं । कृपया सुशांत की फैमिली और फ्रेंड्स को शांति में रहने दें । सच सामने आएगा । इस पर यकीन नहीं होता ।”
बता दें कि सुशांत ने 14 जून को डिप्रेशन में आकर मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फ़ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । लेकिन लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि जब सुशांत का फ़िल्मों में सफ़ल करियर था तो ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया । वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारों और लोगों ने उनके आत्महत्या के फैसले को फिल्म इंडस्ट्री द्वारा शोषण करने की वजह से लिया गया बताया है । भले ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत के निधन की वजह फ़ांसी पर लटकने की वजह से दम घुटने को बताया जा रहा है लेकिन पुलिस इस सुशांत के आत्महत्या करने के अन्य पहलूओं की भी जांच करने में जुटी है ।
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अब रवीना टंडन ने बताया फ़िल्मी दुनिया के अंदर का काला सच
इससे पहले कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी दावा किया था कि सुशांत को 7 फिल्मों से निकाल दिया गया था । इसलिए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के निर्देश के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच सुशांत की आत्महत्या की जांच कर रही है कि कहीं सुशांत पर कुछ लोगों के द्वारा इतना दबाव तो नहीं बनाया गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली ।