सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है या फिर उनकी हत्या की गई है। हालांकि इस सवाल को सुलझाने के लिए देश की तीन शीर्ष एजेंसियां- सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जी-जान से जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक जांच का नतीजा सामने नहीं आया है । हर किसी को AIIMS की फ़ॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार है । जांच और न्याय मिलने में हो रही देरी पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने नाराजगी जताई है । विकास सिंह का आरोप है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है । और इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया है ।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत अब भी बनी है पहेली
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, “CBI द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदलकर हत्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्रस्ट्रेट कर रही है । वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं ।”
फॉरेंसिक चीफ ने वकील के बयान को गलत बताया
लेकिन अब सुशांत के विसरा की जांच कर रही एम्स के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने आज तक के साथ खास हुई बातचीत में विकास सिंह के बयान पर कहा कि, “जांच अभी चल रही है । जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है । हम सिर्फ गले पर खिंचने के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये हत्या है या सुसाइड । इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है जो चल रही है और कोई नतीजा अब तक नहीं निकाला गया है ।”
बता दें कि सुशांत केस को सुलझाने के लिए सीबीआई ने एम्स की फ़ॉरेंसिक टीम की मदद ली है । एम्स की फ़ॉरेंसिक टीम सुशांत के विसरा और ऑटोप्सी की जांच फ़िर से कर रही है । इस जांच की रि्पोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या ।