कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों एक बात को लेकर परेशान हैं । सोनू सूद का महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य के साथ मुलाकात करना कई सवालों को जन्म दे गया है और यही बात सोनू को परेशान कर रही है । सोनू सूद को लेकर अफ़वाहें आ रही हैं कि वे जल्द ही भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल को ज्वाइन कर लेंगे । वहीं केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीजेपी पार्टी सोनू को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए उत्सुक है ।
सोनू सूद ने क्लीयर किया कि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है
लेकिन जरूरतमंदों के मसीहा, सोनू का राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है । सोनू ने क्लीयर करते हुए कहा, “मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है । न ही मेरा किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने का कोई इरादा है । मैं जहां से अपना काम कर रहा हूं वहीं ठीक हूं ।”
और उन लोगों, जो जिनका मानना है कि सोनू हजारों प्रवासियों को उनके घर बिना किसी स्वार्थ के नहीं पहुंचाएंगे, के बारें में सोनू ने कहा कि, “मैं ऐसे लोगों की परवाह नहीं करता । मैंने जरूरत के हिसाब से ऐसे लोगों के साथ निपटना सीख लिया है ।”
यह भी पढ़ें : जब एक शख्स ने सोनू सूद को दी अपने मंदिर में जगह तो सोनू को कहना पड़ा ‘अरे भाई ऐसा मत कर’
ट्विटर पर सोनू के लाखों-करोडों की संख्या में फ़ोलोअर्स चाहते हैं कि अभिनेता की बायोपिक बने । जब मैंने सोनू से इस बारें में कहा कि वह अपनी बायोपिक में किस अभिनेता को देखना पसंद करेंगे तो इस पर सोनू ने खुद अपना नाम लिया । सोनू ने कहा, ‘यदि ऐसा होता है और जब भी ऐसा होता है, तो मैं खुद अपना किरदार निभाना चाहूंगा ।”