बॉलीवुड हंगामा ने आपको सबसे पहले बताया था कि सिद्धार्थ रॉय कपूर द्दारा प्रोड्यूस स्पेस ड्रामा फ़िल्म सारे जहां से अच्छा सलमान खान को ऑफ़र हुई थी । लेकिन सलमान खान ने इस फ़िल्म को करने से इंकार कर दिया था । और इसके बजाय सलमान ने गन्स ऑउफ़ नॉर्थ को करने का फ़ैसला किया था । बता दें कि गन्स ऑफ़ नॉर्थ में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे ।

SCOOP: इस वजह से सलमान खान ने स्पेस ड्रामा सारे जहां से अच्छा को छोड़कर गन्स ऑफ़ नॉर्थ को चुना

सलमान खान को कॉसेप्ट और स्क्रिप्ट दोनों ही काफ़ी पसंद आई थी

इस फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि, “सिद्धार्थ रॉय कपूर और सलमान सारे जहां से अच्छा के लिए फ़रवरी में एक दूसरे से मिले थे । सलमान ने फ़िल्म का नेरेशन सुना और उन्हें कॉसेप्ट और स्क्रिप्ट दोनों ही काफ़ी पसंद आई थी । फ़रवरी तक लॉकडाउन और कोरोना वायरस जैसी चीज भारत में तेजी से फ़ैली नहीं थी । राधे- योर मोस्ट वॉंटेड भाई की शूटिंग सलमान पूरी करने वाले थे और उनके पास अक्टूबर-नवंबर तक की डेट्स फ़्री थी । इस दौरान उन्होंने फ़रहाद सामजी की फ़िल्म कभी ईद कभी दिवाली करने की प्लानिंग कर रखी थी । उनके पास 6 महीने का फ़्री टाइम था । वहीं सारे जहां से अच्छा की टीम शूटिंग के लिए एकदम तैयार थी ।”

एक्शन फ़िल्मों ज्यादा दिलचस्पी है सलमान की

लेकिन फ़िर सलमान ने इस फ़िल्म को करने से साफ़ इंकार कर दिया । और जब सूत्र से इसकी वजह जाननी चाही तो उसने बताया कि, “इस दौरान सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस गन्स ऑफ नॉर्थ शुरू होने जा रही थी । और सलमान इसमें सिख कॉप बनने के लिए काफ़ी उत्साहित थे । यह फ़िल्म में काफ़ी अहम किरदार है और अच्छे से लिखा गया है । सारे जहां से अच्छा और गन्स ऑफ़ नॉर्थ दोनों लगभग समान समय शुरू होने वाली थी । इसलिए सलमान को इनमें से किसी एक फ़िल्म को चुनना था ।

इसलिए सलमान ने गन्स ऑफ़ नॉर्थ को चुना । क्योंकि इसमें सलमान का पसंदीदा एक्शन-पैक्ड रोल है जिसे उनके फ़ैंस भी खूब पसंद करते हैं । सलमान इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं कि कुछ सालों बाद वह एक्शन रोल नहीं कर पाएंगे इसलिए उन्होंने आयुष शर्मा की फ़िल्म को करना ज्यादा पसंद किया ।”

मराठी फ़िल्म का रीमेक है गन्स ऑफ़ नॉर्थ

गन्स ऑफ़ नॉर्थ की बात करें तो, यह फ़िल्म साल 2018 में आई मराठी फ़िल्म Mulshi Pattern का हिंदी रीमेक है । यह फ़िल्म एक ऐसे किसान की कहानी है जो अपनी जमीन खोने के बाद अपराध के रास्ते पर चल पड़ता है । जहां Mulshi Pattern महाराष्ट्र में बेस्ड है वहीं गन्स ऑफ़ नॉर्थ पंजाब में बेस्ड है । इस फ़िल्म को अभिराज मीनावाला, जिसने आयुष की डेब्यू फ़िल्म लवयात्री को डायरेक्ट किया था, द्दारा डायरेक्ट किया जा रहा है ।

सारे जहां से अच्छा है कि बात करें तो, यह फ़िल्म पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर बेस्ड है । इस फ़िल्म को सबसे पहले आमिर खान को ऑफ़र किया था लेकिन किसी कारणवश वह यह फ़िल्म कर नहीं पाए इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म के लिए शाहरुख खान का नाम सुझाया । लेकिन शाहरुख खान ने भी कुछ दिनों बाद इस फ़िल्म को करने से इंकार कर दिया ।

यह भी पढ़ें : BREAKING: सलमान खान की टाइगर 3 के लिए मेकर्स ने रखा 300 करोड़ रु का बजट, इंटरनेशनल लेवल की होगी टाइगर फ़्रैंचाइजी की लास्ट फ़िल्म

इस फ़िल्म को न केवल सलमान, आमिर और शाहरुख बल्कि कई अभिनेताओं जैसे- फ़रहान अख्तर, विकी कौशल और रणबीर कपूर को ऑफ़र की गई थी । लेकिन इनमें से कोई भी अभिनेता इसे कर नहीं पाया । इस फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि, “किसी भी अभिनेता ने इस फ़िल्म को करने से इंकार इसलिए नहीं किया कि उन्हें इसकी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई । बल्कि उनके अपने कारण थे इसे न करने के । सलमान को इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आई थी ।”