हाल ही में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने साल 2019 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फ़िल्म कैथी के हिंदी रीमेक का ऐलान किया । बता दें कि कैथी एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है । और अब इसके हिंदी रीमेक में ‘कार्थी’ का रोल कौनसा बॉलीवुड अभिनेता करेगा, ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है । हालांकि इसके लिए ॠतिक रोशन और रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है ।
कैथी में लीड रोल निभा सकते हैं ॠतिक रोशन या रणवीर सिंह
सूत्र ने बताया कि, कैथी के निर्देशक लोकेश कनगराज ने साफ़ तौर पर कहा कि हिंदी रीमेक बनाया जाएगा । और हिंदी रीमेक में इस कार्थी के दमदार रोल के लिए बॉलीवुड के दो दमदार अभिनेता ॠतिक रोशन और रणवीर सिंह को सही च्वाइस माना जा रहा है ।
विश्वसनीय सूत्र का कहना है, “यह दोनों अभिनेताओं की डेट्स, फ़ीस और उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा । लेकिन, हां ये दोनों अभिनेता इस रोल के लिए पहली पसंद हैं ।”