लंबे विवाद और लंबे अंतराल के बाद कपिल शर्मा ने एक बार फ़िर एक नए जोश के साथ अपने लोकप्रिय शो, द कपिल शर्मा शो, की शुरूआत की । और हमेशा की तरह इस बार भी कपिल का शो दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाया । लगातार टीआरपी चार्ट पर छाया रहने वाले कपिल के शो की शूटिंग फ़िलहाल लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ी है । लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा को इस शो के एक खास एपिसोड को लेकर समाज के एक वर्ग से माफ़ी मांगनी पड़ी ।

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने शो, द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड को लेकर माफ़ी मांगी

कपिल शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफ़ी मांगी

दरअसल, पिछले दिनों कपिल शर्मा शो के तहत एक एपिसोड में चित्रगुप्त को लेकर एक टिप्पणी की गई थी । कपिल टीम की तरफ से तो इसे हल्के में लिया गया था पर, कायस्थ समाज ने इसे गंभीर रूप से लिया और ऐतराज जताना शुरू कर दिया । जिसके बाद मामले को बढ़ता देख कपिल को सामने आना पड़ा और सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से माफ़ी मांगनी पड़ी । कपिल ने पूरे कायस्थ समाज से माफी मांगी । कपिल ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि, उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाना नहीं था । कपिल ने खुद और अपनी टीम की तरफ से यह माफीनामा पेश किया है ।

कपिल ने ट्वीट कर मांगी माफ़ी

कपिल ने ट्वीट कर माफ़ी मांगते हुए कहा, 'प्रिय कायस्थ समाज, सुना है कि 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुए 'द कपिल शर्मा शो' के एपिसोड में श्री चित्रगुप्त जी के उल्लेख पर अगर आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने और अपनी टीम की तरफ से आप सब से माफी मांगता हूं । हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था । आप सभी खुश रहें । सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें । ईश्वर से यही कामना करता हूं ।'

इतना ही नहीं सोनी टीवी ने भी बयान जारी कर कायस्थ समाज से माफ़ी मांगी ।  सोनी टीवी  ने अपने बयान में कहा, 'हमारे कार्यक्रम, द कपिल शर्मा शो, जो शनिवार 28 मार्च 2020 को प्रसारित हुआ था, उससे कुछ दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है । जिसका हमें बेहद खेद है । कृपया आशवस्त रहे हमारा ये इरादा बिल्कुल न था ।'